IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को थमाई एशिया कप की सबसे बड़ी हार
IND vs PAK: टीम इंडिया ने प्रेमादासा में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को एशिया कप की सबसे बड़ी हार थमा दी है। भारत ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 228 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-BCCI)
- भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया
- विराट और राहुल की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
- विराट कोहली ने पूरा किया 13 हजार वनडे रन
आर प्रेमदासा में खेले गए सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर लिया है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के कारण टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी।
कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 27 रन की पारी फखर जमान ने खेली। कुलदीप के अलावा 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट चटकाया। पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका हार्दिक पांड्या ने दिया, जिन्होंने 10 रन के निजी स्कोर पर बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया।
टीम इंडिया की धमाकेदार बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने रिजर्व डे में 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली और केएल राहुल ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अटैक किया और मैदान के चारो ओर शॉट्स लगाए। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। विराट कोहली ने 94 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन की पारी खेली।
इससे पहले रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए तेज-तर्रार 121 रन जोड़े। रोहित ने 56 और गिल ने 58 रन की पारी खेली। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। विराट 8 और राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन भारी बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।
टॉप चार बल्लेबाजों का धमाल
इस मैच में टीम इंडिया के टॉप चार बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारी के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रन जबकि रोहित ने 49 गेंद पर 56 रन की पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited