IND vs SL 2nd ODI Highlights: जैफ्री वैंडर्से के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेके, श्रीलंका को मिली विशाल जीत
India vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में टीम बुरी तरह से फेल रही और सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। श्रीलंका की जीत के हीरो 34 वर्षीय गेंदबाज जैफ्री वैंडर्से रहे जिन्होंने 6 विकेट लिए।
भारत बनाम श्रीलंका (फोटो- AP)
India vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 32 रनों से मात दे दी है। कोलंबो में आयोजित मैच में मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम वाशिंगटन सुंदर की अगुआई में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के आगे संघर्ष करती दिखी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हालांकि इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बाद में 34 वर्षीय गेंदबाज जैफ्री वैंडर्से के आगे पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। वैंडर्से ने 6 विकेट लेकर टीम की हालत खराब कर दी और भारत को करारी हार सौंप दी। भारतीय टीम 208 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका की खराब शुरुआत
श्रीलंकाई टीम छह विकेट पर 136 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले वेलालागे और कामिंदु मेंडिस के बीच सातवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी से इस स्कोर तक पहुंची।हालांकि श्रीलंका को पहला झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने बेहतरीन इनस्विंगर से फॉर्म में चल रहे पाथुम निसांका को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा
जब दोनों ओर से स्पिनरों ने गेंदबाजी शुरू की तो रन गति धीमी होने लगी। फिर ये दोनों सुंदर का शिकार बने।सदीरा समरविक्रमा इसके बाद अक्षर पटेल (38 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे।चरिथ असालंका ने स्पिनरों का डटकर सामना किया लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज सुंदर की गेंद पर सर्कल के अंदर अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठा, इससे लंका का स्कोर छह विकेट पर 136 रन हो गया।एक बार फिर युवा वेलालागे ने संयम से खेलते हुए अक्षर और सिराज पर एक एक छक्का जड़ा। उन्हें कामिंदु के रूप से एक अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्हें नौ रन के स्कोर कुलदीप की गेंद पर शिवम दुबे ने जीवनदान दिया था।कुलदीप ने वेलालागे को आउट किया लेकिन कामिंदु ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले जिससे श्रीलंकाई टीम पहले वनडे से बेहतर स्कोर बनाने में सफल रही।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी भारत की टीम
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत धमाकेदार रही थी। कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। भारत ने 13वें ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया था लेकिन बाद में रोहित के विकेट के साथ ही ऐसा लगा मानों बांध टूट गया है और लगातार विकटों की झड़ी लग गई। बाद में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने काफी संघर्ष किया लेकिन वो काफी नहीं था और भारत को हार का सामना करना पड़ा। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
IND vs BAN Live Score, 1st Test Day2: अश्विन और जडेजा ने खेली धमाकेदार पारी, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
ध्रुव जुरेल ने बताया कौन सी खूबी बनाती है जसप्रीत बुमराह को सबसे खास
राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर
ENG VS AUS 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, ट्रेविस हेड ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी
Video: स्टंप के पीछे से ट्रोल कर रहे थे सरफराज अहमद, बाबर ने शतक जड़ कर दी बोलती बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited