IND vs AUS WTC Final: आरोन फिंच बोले दोनों टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती, इन दोनों को आउट करके दिखाओ
India vs Australia WTC Final 2023: पूर्व कंगारू कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि सात जून से द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के लिए स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली का विकेट जल्दी चटकना सफलता के लिए अहम होगा।
भाषा
Updated Jun 1, 2023 | 06:50 PM IST

आरोन फिंच (AP File)
तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
- आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
- आरोन फिंच ने बताया क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती
- दो बल्लेबाजों को आउट करना होगा सबसे मुश्किल
ICC WTC FINAL 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि सात जून से द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के लिए स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली का विकेट जल्दी चटकना सफलता के लिए अहम होगा।
फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ‘‘ दोनों (कोहली और स्मिथ) चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते है ऐसे में सफलता के लिए दोनों को जल्दी आउट करना अहम होगा। अगर टीमें शुरुआती विकेटों को जल्दी लेने में सफल रही तो नयी गेंद से इन अनुभवी बल्लेबाजों को परेशान किया जा सकता है। मैंने हमेशा स्मिथ के साथ क्रिकेट खेला है, मुझे लगता है कि उसका रिकॉर्ड शानदार है लेकिन यह काफी अच्छा मुकाबला होगा।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतिद्वंद्विता को दोनों देशों में इतना अधिक महत्व दिया जाता है कि मुझे लगता है कि यह दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है पिछली तीन श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है। मुझे लगता है कि यह मुकाबला कहा हो रहा इस पर ध्यान दिये बिना दोनों टीमें इस मौके पर अपने स्तर को ऊंचा करेंगी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





05:09
UP की Muslim महिलाओं ने Yogi सरकार की क्यों की तारीफ ?

01:24
JNU Campus में फिर राष्ट्रविरोधी गतिविधि, School Of Language की दीवारों पर लिख गए विवादित नारे

07:01
स्वच्छता दिवस पर PM Modi का श्रमदान..Ankit Baiyanpuria संग की सफाई, Tweet कर वीडियो किया शेयर

03:05
प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ram Lala के दर्शन के लिए Ayodhya पहुंचे साधु-संत,निर्माण कार्य का लिया जायजा

02:26
Mumbai: Diva Railway Station पर हंगामा, ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर की जमकर नारेबाजी
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited