ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख बदलने पर पीसीबी हुआ राजी, अब इस दिन होगी भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच की तारीख में बदलाव के लिए पीसीबी राजी हो गया है। अब इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला।

Babar Azam Rohit Sharma

बाबर आजम और रोहित शर्मा

तस्वीर साभार : भाषा

कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और पीसीबी अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जायेगा।

14 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला

नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले(14 अक्टूबर) कराया जा रहा है। आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 का पूरा कार्यक्रम
  • 06अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
  • 12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद
  • 15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद
  • 20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू
  • 23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
  • 27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
  • 31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
  • 04 नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू ।

जय शाह ने कहा था बदल सकती है महामुकाबले की तारीख

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच महामुकाबले का आयोजन पहले 15 अक्टूबर को होना तय हुआ था। हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया था कि तीन बोर्डों ने आईसीसी से अपने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बोर्ड के नामों का खुलासा नहीं किया था। साथ ही उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव की बाद कही थी। ऐसे में विश्व कप 2023 के नए सिरे से बनाए गए कार्यक्रम का ऐलान जल्द ही होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited