भारत के खिलाफ फॉर्म से जूझ रहे जो रूट को इयान चैपल ने दी बड़ी सलाह, 'बैजबॉल' को लिया आड़े हाथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को भारत दौर पर चल रहे खराब फॉर्म से उबरने के लिए बड़ी सलाह दी है। साथ ही उन्होंने बैजबॉल को बेहद खराब रणनीति करार दिया है।
जो रूट
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने खराब फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से ‘बैजबॉल (टेस्ट में बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी की रणनीति)’ तरीके को छोड़कर अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी। सीनियर बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछली छह पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा है। वह इस दौरान ज्यादातर मौके पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए।
बैजबॉल है बेहद खराब रणनीति
ब्रैंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ‘बैजबॉज’ अंदाज में टेस्ट खेल रहा है और रूट को खासकर भारत के मौजूदा दौरे पर इससे सामंजस्य बिठाने में संघर्ष करना पड़ा है। चैपल ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से ‘बैजबॉल’ को ‘बेहद खराब रणनीति’ करार देते हुए कहा,'अपने स्वाभाविक खेल से रूट का रिकॉर्ड कमाल का है। वह अपने नैसर्गिक खेल से भी अपेक्षाकृत तेजी से रन बना सकते हैं।'
अपना नैसर्गिक खेल खेलें रूट
उन्होंने कहा,'मुझे नहीं पता कि वह अपने खेल में इतना बदलाव क्यों कर रहा है। मैं कभी पहले से तय कर के शॉट खेलने की वकालत नहीं करूंगा।'टेस्ट में 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले रूट को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। रूट इस प्रयास में स्लिप में कैच दे बैठे। उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गयी। इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 224 रन था और टीम ने 95 रन के अंदर अपने आखिरी आठ विकेट गंवा दिये। इंग्लैंड इस मैच को 434 रन से हारा जो 1934 के बाद रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited