गैरी कर्स्टन का मानना, भारतीय क्रिकेट टीम जल्द खत्म कर सकती ये सूखा
Gary Kirsten, Indian Cricket Team: टीम इंडिया के पूर्व कोच व भारत को विश्व कप 2011 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गैरी कर्स्टन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही बड़ा खिताब जीतने का सूखा खत्म कर सकती है।
गैरी कर्स्टन
महेंद्र सिंह धोनी के साथ गैरी कर्स्टन ने 2011 में भारत को विश्व कप दिलाया तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि अगली ट्रॉफी के लिये भारत का इंतजार इतना लंबा हो जायेगा लेकिन इस पूर्व कोच का मानना है कि भारतीय टीम इस इंतजार को खत्म करने में सक्षम है और शायद इसी साल टी20 विश्व कप में। भारतीय टीम के साथ 2008 से 2011 तक मुख्य कोच रहे कर्स्टन ने भाषा को दिये विशेष इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि विश्व कप जीतना आसान है । कतई नहीं । आस्ट्रेलिया ने जरूर दूसरी टीमों की तुलना में इसमें महारत हासिल कर ली है लेकिन भारत भी विश्व कप में सफलता के शिखर तक पहुंचने में सक्षम है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर भारतीय टीम जल्दी ही इस कमी को पूरा करती है ।’’
यह पूछने पर कि क्या पिछले साल अपनी सरजमीं पर फाइनल में मिली नाकामी के बाद भारत वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में पिछले एक दशक से अधिक समय से चला आ रहा इंतजार खत्म कर सकता है , उन्होंने कहा ,‘‘निस्संदेह । भारत विश्व कप जीतने में सक्षम है क्योंकि उसके पास ऐसा करने का माद्दा रखने वाले खिलाड़ी हैं । लेकिन विश्व कप जीतने के लिये बहुत कुछ सही होना जरूरी है खासकर नॉकआउट मैचों में जिनमें कुछ भी संभव है।’’
अपने करियर में 185 वनडे मैचों में 6798 रन बना चुके कर्स्टन का मानना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट को जीवंत बनाये रखने के लिये प्रासंगिकता जरूरी है।उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हर वनडे मैच में प्रासंगिकता होनी चाहिये । मुझे तीन या चार देशों के वनडे टूर्नामेंट पसंद हैं लेकिन कई बार द्विपक्षीय श्रृंखलायें अप्रासंगिक हो जाती हैं। मैं चाहता हूं कि हर साल वनडे में एक विश्व चैम्पियन मिले । अंक व्यवस्था या जिस तरीके से भी लेकिन प्रतिस्पर्धा जरूरी है।’’
इस 56 वर्षीय कोच ने कहा ,‘‘हाल ही में भारत में वनडे विश्व कप हुआ जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया । मैने भी कुछ मैच देखे जो रोमांचक थे । इस प्रारूप में मैंने काफी क्रिकेट खेली है और यह शानदार प्रारूप है ।’’ ‘क्लब बनाम देश’ विवाद पर उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट इस मायने में जरूरी है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाने वाली प्रतिभाओं को उनके सपने पूरे करने के लिये मंच दे रहा है।
कर्स्टन ने कहा ,‘‘ हर किसी के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं है । लेकिन फ्रेंचाइजी लीग खेलकर युवा अपने सपने पूरे कर रहे हैं । इससे उन्हें पेशेवर क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है जो अच्छी बात है ।’’ ‘दक्षिण अफ्रीका 20 लीग’ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि देश के क्रिकेट तंत्र के लिये इस तरह की लीग जरूरी है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ इस देश में क्रिकेट को जीवंत बनाये रखने के लिये ‘दक्षिण अफ्रीका 20’ जैसी लीग जरूरी है । दुनिया भर में इस तरह की लीग हो रही है जो आर्थिक दृष्टिकोण से भी अहम है । जब युवा इन मैचों में अपने नायकों को खेलते देखते हैं तो उनकी तरह बनना चाहते हैं ।’’ इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के कोच ने इस बात का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि मौका मिलने पर क्या वे भारतीय टीम के साथ बतौर कोच दोबारा जुड़ना चाहेंगे।
उन्होंने कहा ,‘‘मैं हर साल भारत जाता हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है । आईपीएल में यह मेरा आठवां सत्र होगा और गुजरात टाइटंस के लिये काम करने में बहुत मजा आ रहा है । आशीष नेहरा मेरा दोस्त है और हम सभी टीम से काफी जुड़े हुए हैं ।’’ कर्स्टन ने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय टीम की कोचिंग का प्रस्ताव मिलता है तो यह सम्मान की बात होगी । लेकिन अभी कुछ कह नहीं सकता ।’’
उन्होंने गुजरात टाइटंस के भावी कप्तान शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ‘‘ शुभमन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। एक आईपीएल सत्र में 900 से अधिक रन बनाना हर किसी के बस की बात नहीं । वह सीखने को लालायित रहता है और मुझे यकीन है कि उसे कप्तानी में मजा आयेगा।’’ नौ साल पहले यहां कमजोर तबके के बच्चों के लिये कैच ट्रस्ट फाउंडेशन शुरू करने वाले कर्स्टन ने कहा ,‘‘इन बच्चों में से अगर कोई प्रतिभाशाली आगे आकर देश के लिये खेल पाता है तो यह हमारा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को योगदान होगा ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited