ENG vs NZ: काम नहीं आई रूट और फोक्स की पारी, रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीता न्यूजीलैंड, सीरीज में की बराबरी

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया है। इस टेस्ट में कई उतार-चढ़ाव आए जब दोनों टीमों ने मैच में अपनी पकड़ बनाई, लेकिन आखिरकार बाजी न्यूजीलैंड के हाथ लगी और उसने मुकाबला 1 रन के अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज में न्यूजीलैंड ने बराबरी कर ली।

JOE ROOT.

जो रूट की मैराथन पारी

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है। रोमांच से भरे इस मैच में इंग्लैंड को 7 रन बनाने थे और उनकी आखिरी जोड़ी मैदान पर थी, लेकिन वेगनर ने जेम्स एंडरसन को आउट कर न्यूजीलैंड को 1 रन से जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट की 95 और बेन फोक्स की 33 रन की पारी काम नहीं आई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से निल वेगनर ने 4 और कप्तान टिम साउथी ने 3 विकेट हासिल किए।

न्यूजीलैंड के नाम रहा था पहला सेशन

इससे पहले 5वें दिन इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा और इंग्लैंड ने 84 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

जो रूट और बेन स्टोक्स ने कराई वापसी

जो रूट और बेन स्टोक्स ने छठे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड की एक बार फिर से मैच में वापसी करा दी। स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए। टीम अपने कुल स्कोर में 1 रन ही जोड़ पाई थी कि 7वें विकेट के रूप में जो रूट 95 रन बनाकर आउट हो गए। 215 के स्कोर पर इंग्लैंड को 8वां झटका लगा और न्यूजीलैंड ने मैच पर शिकंजा कस लिया।

बेन फोक्स और लीच का दम

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स और लीच ने 9वें विकेट के लिए 36 रन की अहम साझेदारी की और न्यूजीलैंड की जीत की संभावनाओं को खत्म किया। लेकिन 251 के स्कोर पर बेन फोक्स भी वेगनर की गेंद पर आउट हो गए। इंग्लैंड को 7 रन की दरकार थी, लेकिन वेगनर ने जेम्स एंडरसन को आउट कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited