42 साल का शेरः पर्दे के पीछे ये हो रहा है, CSK के बॉलिंग सलाहकार ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा
CSK Bowling Coach Revelation About MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार रात मुंबई इंडियंस को उसी के घर (वानखेड़े स्टेडियम) में मात दी। इस मैच में धोनी की 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी अंत में जीत का अंतर साबित हुई। चेन्नई ने 20 रन से ही मैच जीता। धोनी के इस कमाल के बाद चेन्नई के बॉलिंग सलाहकार एरिक सिमंस ने एम एस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

एरिक सिमंस ने एम एस धोनी को लेकर किया खुलासा (CSK/IPL)
- चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग सलाहकार का धोनी को लेकर खुलासा
- एरिक सिमंस हैं चेन्नई टीम के बॉलिंग सलाहकार
- सिमंस ने बताया क्या होता है चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स सत्र में
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simmons) ने खुलासा किया है कि उनके गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ डेथ ओवरों की गेंदबाजी करते हैं और ट्रेनिंग सत्र में उनके खिलाफ सफल रहने वाली रणनीतियां मैच के दौरान भी अच्छा काम करती हैं।
धोनी सुपरकिंग्स की पारी की आखिरी चार गेंदों पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को रविवार रात मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के आखिरी ओवर में 26 रन जुटाने में मदद की। उनकी चार गेंद में नाबाद 20 रन की पारी अंत में अंतर साबित हुई और मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हराकर सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "वे हमें 200 रन से कम पर रोकने पर विचार कर रहे थे और फिर वे अचानक इस तरह के एक ओवर के साथ 206 रन का सामना कर रहे थे। वह हर बार हमें आश्चर्यचकित करता रहता है। वहां जाना और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ना और फिर उसकी तरह बल्लेबाजी जारी रखना आसान नहीं है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन वह नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है... महेंद्र सिंह धोनी का एक और अविश्वसनीय पल।" भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में धोनी सीएसके के लिए डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजी कौशल का परीक्षण करने के लिए आदर्श रहे हैं।
सिमंस ने कहा, "विकेट पर उनका धैर्य... जब हम डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं तो सत्र पूर्व ट्रेनिंग में उनके खिलाफ अभ्यास करते हैं क्योंकि वह इसमें काफी अच्छे हैं। अगर हम उनके खिलाफ अपनी रणनीतियों का परीक्षण कर सकते हैं तो हम जानते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"
सिमंस ने स्वीकार किया कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई दर्द नहीं दिखाते हुए बहादुरी से इसका सामना किया है। उन्होंने कहा, "हर किसी को उसकी चोटों में उसकी तुलना में अधिक रुचि है। वह उन सबसे कठोर व्यक्तियों में से एक है जिनसे मैं कभी मिला हूं। मुझे नहीं लगता कि हमें यह भी पता है कि उसे किस हद तक दर्द हो सकता है। वह बस आगे बढ़ता रहता है और अपना काम करता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

INDW vs ENGW: पहले वनडे में हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर लगी दोहरी मार, भारतीय प्लेयर पर भी हुआ जुर्माना

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शास्त्री ने टीम इंडिया को दिया खास सुझाव

IND Champions vs PAK Champions: रविवार को होगा इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस का घमासान, कब और कहां देखें मुकाबला

इंग्लैंड की टीम पेनल्टी शूटआउट में स्वीडन को हराकर यूरो 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची

भारत के अर्जुन एरिगैसी सेमीफाइनल में पहुंचे, प्रज्ञानानंदा खिताब की दौड़ से बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited