MS Dhoni Met CISF Officer: कुछ ही मिनटों की मुलाकात से मुरीद हो गए सतीश पांडे, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
एमएस धोनी से मुलाकात फैन के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, लेकिन फैन जब खास हो तो यह और भी स्पेशन हो जाता है। ऐसा ही नजारा रांची एअरपोर्ट पर देखने को मिला जब सीआईएसएफ ऑफिसर सतीश पांडे अपने पसंदीदा क्रिकेटर धोनी से मिले। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मुलाकात की यादों को शेयर किया।
एमएस धोनी और सतीश पांडे (साभार-Twitter)
- एमएस धोनी से मिले सीआईएसएफ ऑफिसर
- सतीश पांडे ने शेयर की मुलाकात की स्टोरी
- कुछ ही मिनटों में धोनी के मुरीद हुए सतीश
एमएस धोनी का औरा ही ऐसा है कि लोग कुछ ही मिनटों में उनके फैन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ रांची एअरपोर्ट पर जब CISF ऑफिसर सतीश पांडे की मुलाकात कैप्टन कूल एमएस धोनी से हुई। शनिवार का दिन सतीश पांडे के जीवन में कुछ ऐसी यादें लेकर आया जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएंगे। धोनी की इस मुलाकात ने उनके दिलो-दिमाग पर इस तरह घर बनाया कि उन्होंने एक नोट लिखकर इसकी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। फिर क्या था धोनी का फैनसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला, लेकिन आज मैं खुद को और भी लकी मानता हूं क्योंकि मुझे अपने फेवरेट से मिलने का मौका मिला। उन्होंने धोनी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की और लिखा कि उनकी स्माइल ये बताने के लिए काफी है कि उनसे मेरी मुलाकात कितनी अच्छी रही।
जब मैं उनसे मिलने अंदर पहुंचा तो वह स्माइल के साथ खड़े हुएऔर मुझसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया। उनका इस तरह से मुझसे मिलना, मेरे लिए किसी रोमांच से काम नहीं है। वह एक न केवल महान क्रिकेटर हैं, बल्कि एक शानदार इंसान भी हैं। सतीश अकेले ऐसे नहीं हैं जो धोनी से मिलने के बाद उनका मुरीद हो गए। इस फेहरिस्त में अनगिनत लोग हैं और उनमें से कुछ को ही उनसे मुलाकात का मौका मिलता है।
धोनी साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन आज भी फैंस के बीच उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। धोनी की मौजूदगी भर से पूरा स्टेडियम आज भी धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठता है। इतना ही नहीं उन्हें खेलता देखने के लिए फैंस सालो आईपीएल का इंतजार करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited