AUS vs WI: मिशन एबॉट से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी पटखनी, सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त
AUS vs WI: वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से हराया। सीन एबॉट और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (साभार-ICC)
AUS vs WI: सीन एबॉट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 83 रन की जीत से तीन वनडे की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद एबोट ने 69 गेंद में इतने ही रन बनाकर आस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदान पर नौ विकेट पर 258 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।
इस लंबी कद काठी के तेज गेंदबाज ने फिर 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गयी।
आस्ट्रेलिया ने दो दिन पहले एमसीजी पर पहले वनडे में आठ विकेट से जीत हासिल की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम चरमरा गया जिससे पहले 10 ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था।
कीसी कार्टी 40 रन बनाकर उसके शीर्ष स्कोरर रहे जिनका विकेट भी एबोट ने झटका। कार्टी और कप्तान शाई होप (29) ने 53 रन की भागीदारी निभायी लेकिन जोश हेजलवुड (43 रन देकर तीन विकेट) ने होप को अपना शिकार बनाया और एबोट ने कार्टी को आउट किया। सदरलैंड ने 28 रन देकर दो विकेट झटके। एडम जम्पा ने 10वें नंबर के बल्लेबाज गुडाकेश मोती को अंतिम ओवर में पगबाधा आउट किया।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके लेकिन एबोट की करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। स्पिनर मोती ने 28 रन देकर तीन विकेट और अल्जारी जोसफ ने 74 रन देकर दो विकेट झटके। एबॉट के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन, कैमरन ग्रीन ने 33 और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन का योगदान दिया। श्रृंखला का अंतिम मैच मंगलवार को कैनबरा में खेला जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश का दौर जारी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited