IND vs SA 2nd T20: बारिश से निपटने को तैयार है असम क्रिकेट संघ, 2 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला
India vs South Africa T20I Series 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बासापारा स्टेडियम में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के दौरान बारिश निपटने के लिए पुख्ता तैयारी शुरू कर दी हैं।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से शुरू हो रही है तीन मैचों की टी20 सीरीज गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला
- असम क्रिकेट संघ ने बारिश से निपटने की कर ली है पूरी तैयार
गुवाहाटी: असम क्रिकेट संघ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर को होने वाले टी20 मैच में बारिश होने की दशा में समय का कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने के लिये व्यापक इंतजाम किये हैं। यहां भारत और श्रीलंका के बीच जनवरी 2020 में खेला गया पिछला मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
एसीए सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, 'गुवाहाटी में सर्दियों के मौसम में अप्रत्याशित बारिश हुई और यही वजह है कि 2020 में मैच रद्द करना पड़ा था।' उन्होंने कहा, 'दो अक्टूबर को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है लेकिन मौसम पर किसी का वश नहीं है । हमने दो अक्टूबर के लिये सारे इंतजाम किये हैं।'
संबंधित खबरें
अमेरिका से मंगवाएं हैं पिच कवर एसीए ने दो बेहद कम वजन के पिच कवर अमेरिका से मंगवाये हैं और उसके पास पहले ही से 20 कवर हैं। सैकिया ने कहा, 'इन कवर के इस्तेमाल से पानी या नमी पिच के भीतर नहीं जायेंगे।' बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर को 16 सितंबर को यह मैदान दिया गया था। सैकिया ने कहा कि इस मैच में मैदान खचाखच भरा रहने की उम्मीद है और आनलाइन टिकटों की बिक्री के पहले चरण में रूझान बहुत अच्छा रहा है।
26 सितंबर को शुरू होगी टिकट की बिक्रीउन्होंने कहा, 'पहले चरण के सारे टिकट बिक गए और अब 26 सितंबर को दूसरे चरण की बिक्री शुरू होगी।' स्टेडियम की क्षमता 39000 दर्शकों की है जिनमें से 8000 विभिन्न एजेंसियों, प्रदेश ईकाई, प्रायोजकों और अन्य अतिथियों को निशुल्क पास दिये जायेंगे। सैकिया ने कहा कि दुर्गापूजा और गांधी जयंती के साथ पड़ने के कारण मैच में भीड़ के प्रबंधन के अतिरिक्त उपाय किये जायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited