Asia Cup 2023: कब और कहां देखें एशिया कप, 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 17 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीम एशियन चैंपियन बनने की लड़ाई लडेगी। श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (साभार-ICC)
- 30 अगस्त से एशिया कप 2023 हो रहा है शुरू
- 2 सितंबर को टीम इंडिया का पहला मुकाबला
- जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया अब एशिया कप में दम दिखाएगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास खुद की क्षमताओं को जांचने का सबसे सुनहरा मौका है। रोहित की अगुआई में 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वॉड में लंबे वक्त बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एक्शन में दिखेंगे। इसके अलावा तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच मुकाबला
30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। शुरुआत के चार मैच पाकिस्तान में जबकि आखिरी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
दो ग्रुपों में बंटी है टीमें
एशिया कप 2023 में 6 टीम एशियन चैंपियन बनने के लिए दम भरेंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम है, जबकि ग्रुप बी में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीम सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर फोर की टॉप दो टीम 17 सितंबर को फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।
कब और कहां देखें एशिया कप (Asia Cup Live Streaming)
भारतीय क्रिकेट फैंस एशिया कप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देख सकते हैं।
एशिया कप 2023 स्क्वॉड
टीम इंडिया का एशिया कप स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश टीम स्क्वॉड-
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, , नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन।
पाकिस्तान टीम स्क्वॉड-
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
नेपाल टीम का स्क्वॉड- रोहित पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद, श्याम ढकाल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 405 रन, गंवाया 7 विकेट
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने की घातक गेंदबाजी, इंग्लिश टीम को 150 रन के अंदर समेटा
IND vs AUS: गावस्कर ने सिराज की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडितों को लगाई लताड़
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited