बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट में रहाणे ने जड़ा शतक
बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में खेली जाने वाली दो मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में शतक जड़कर अपना दावा पेश किया है। एक साल से वो टीम से बाहर हैं।
अजिंक्य रहाणे
तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
- अजियंक्य रहाणे ने ग्लेमोर्गन के लिए काउंटी क्रिकेट में जड़ा शतक
- सीजन के दूसरे मैच में ही रहाणे ने जड़ दिया सैकड़ा
- वनडे कप में रहाणे का खूब नहीं चला था बल्ला
कार्डिफ: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के 40वें प्रथम श्रेणी शतक (192 गेंद में 102 रन) की बदौलत लीसेस्टरशर रविवार को काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ अंतिम दिन हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। रहाणे ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 183 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हैंड्सकॉम्ब चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन लंच तक 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रहाणे और हैंड्सकॉम्ब की लीसेस्टरशर की अंतरराष्ट्रीय जोड़ी मैच बचाने के उद्देश्य से डटी रही। इससे पहले ग्लेमोर्गन के कोलिन इंग्राम ने नाबाद 257 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे उसने पहली पारी नौ विकेट पर 550 रन के स्कोर पर घोषित की। लंच तक लीसेस्टरशर ने चार विकेट पर 271 रन बना लिये थे। पहली पारी में लीसेस्टरशर की टीम 251 रन पर सिमट गई थी।
एक साल से हैं टीम इंडिया से बाहर
अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम से पिछले एक साल से बाहर हैं। पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते नजर आए थे। उससे बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। ऐसे में रहाणे काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बल पर टीम में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। ऐसे में सीजन के दूसरे प्रथम श्रेणी मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
ऐसा रहा है रहाणे का काउंटी सीजन में प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में खेले दो प्रथम श्रेणी मैच की 4 पारियों में 40.50 के औसत से 162 रन बना लिए हैं। जिसमें एक शतक शामिल है। जो उन्होंने इसी मुकाबले में जड़ा है। इससे पहले वनडे कप में खेले 10 मैच की 10 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 42 के औसत से 378 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। 71 उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस फुटबॉल क्ल्ब के हुए मुरीद, बोले- फुटबॉल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ क्लब
Diamond League Finals: नीरज चोपड़ा चुनौती पेश करने को तैयार, अविनाश साबले भी देंगे उनका साथ
VIDEO: बाबर आजम का प्रेक्टिस में भी हो गया डब्बा गोल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स की वापसी
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्टीव स्मिथ से छीन सकती है ओपनिंग की पोजिशन, जल्द होगा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited