AB de Villiers return: क्रिकेट के मैदान पर होगी डी विलियर्स की वापसी, जानें कब और कहां खेलेंगे मैच
AB de Villiers Return: द.अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स एक बार फिर से फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मैच में भाग लेने वाले हैं। उनकी वापसी को लेकर फैंस हर तरफ पूरी तरह से उत्साहित हो गए हैं।

एबी डी विलियर्स की वापसी (फोटो- ICC)
AB de Villiers Return: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट दिग्गज एबी डिविलियर्स करीब चार साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। 40 वर्षीय डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के दूसरे संस्करण में साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 18 जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक बेहद खास और यादगार पल होगा।
डिविलियर्स की ऐतिहासिक वापसी
एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनके शानदार करियर और अभूतपूर्व बल्लेबाजी के किस्से आज भी क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। डिविलियर्स ने अपने करियर में लगभग दो दशकों तक शानदार खेल दिखाया। उनकी वापसी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगी।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम में डिविलियर्स के साथ अन्य दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैसे जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स, डेल स्टेन और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पहले संस्करण में अपनी छाप छोड़ी थी। एबी की कप्तानी से टीम में नए जोश और नेतृत्व की उम्मीद है।
टीम के सह-मालिक अमनदीप सिंह भी खुश
साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम के सह-मालिक अमनदीप सिंह ने कहा, "हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में हिस्सा लेने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। एबी डिविलियर्स की कप्तानी हमारे लिए एक बड़ा प्रेरणा स्रोत होगी और उनकी उपस्थिति टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।"
डिविलियर्स के शानदार आंकड़े
डिविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 114 टेस्ट मैचों में 8,765 रन, 228 वनडे में 9,577 रन और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,672 रन बनाए। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए उनके प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का रोमांच
WCL टूर्नामेंट एक ऐसा मंच है जहां प्रशंसकों को अपने पसंदीदा रिटायर्ड क्रिकेट सितारों को एक बार फिर खेलते हुए देखने का मौका मिलता है। एबी डिविलियर्स की कप्तानी में, साउथ अफ्रीका चैंपियंस इस टूर्नामेंट की सबसे चर्चित टीमों में से एक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा-भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए है पूरी तरह तैयार

WPL 2025, RCB vs GG: गुजरात के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने की नए सीजन की शुरुआत

PAK vs NZ Tri-Nation Final: मेजबान पाकिस्तान को पटखनी देकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन, ओ'रूर्के के सिर पर सजा जीत का सेहरा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की इंडियन टीम का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों के सचिन होंगे कप्तान

कपिल देव ने बताया क्यों लगातार बढ़ रही है चोटिल खिलाड़ियों की संख्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited