Asian Games 2023, TT: एशियन गेम्स टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों का विजयी आगाज

Asian Games 2023, Table Tennis: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में शुक्रवार को भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया और जीत से आगाज किया। एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जिसमें पुरुष और महिला टीम ने अपने अपने ग्रुप मैच जीत लिये। पुरुष टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की और फिर ग्रुप एफ के अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया।

Asian Games 2023 Table Tennis

एशियन गेम्स टेबल टेनिस में भारत की विजयी आगाज (SAI Media)

तस्वीर साभार : भाषा

Asian Games 2023: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जिसमें पुरुष और महिला टीम ने अपने अपने ग्रुप मैच जीत लिये। पुरुष टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की और फिर ग्रुप एफ के अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया। एशियाड के अपने पहले मुकाबले में अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की। एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया।

सिंगापुर के खिलाफ दिन के दूसरे मैच में साथियान ने इाजक यंग क्वेक को 5-11 12-10 11-6 11-9 से जबकि हरमीत ने यिउ एन कोएन पांग पर 5-11 12-10 11-6 11-9 से जीत हासिल की। हालांकि शरथ कमल को झे यु क्लारेंस चियू से 11-13 8-11 12-10 5-11 से हार मिली। लेकिन साथियान ने सुनिश्चित किया कि भारत की विजयी लय जारी रहे और उन्होंने पांग को 11-7 10-12 11-9 11-6 से शिकस्त दी।

भारतीय महिला टीम ने पूल एफ के शुरुआती मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अयहिका मुखर्जी को जियांग जेंग से 11-7 2-11 7-11 10-12 से पराजय झेलनी पड़ी। लेकिन मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोउ को 11-9 9-11 11-7 11-3 से हराकर स्कोर बराबर किया और फिर श्रीजा अकुला ने जिन रू वोंग को 12-14 11-9 8-11 11-9 11-7 से पराजित कर भारत को बढ़त दिला दी।

सिंगापुर ने मुकाबले में तब बराबरी हासिल की जब मनिका बत्रा को झेंग से 3-11 11-3 10-12 12-10 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मुखर्जी ने झोउ पर 11-7 11-8 9-11 11-5 की जीत से सुनिश्चित किया कि भारतीय महिला टीम की शुरुआत सकारात्मक रहे। अब भारतीय पुरुष टीम अगले ग्रुप मैच में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी जबकि महिला टीम अपने दूसरे मैच में नेपाल के सामने होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited