Shaligram Ji Ki Aarti: शालिग्राम सुनो विनती मेरी...तुलसी विवाह के दिन जरूर करें शालिग्राम भगवान की आरती, यहां देखें संपूर्ण लिरिक्स
Shaligram Ji Ki Aarti: कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी के दिन तुलसी जी का विवाह शालिग्राम भगवान के साथ किया जाता है। ऐसे में इस दिन तुलसी जी की आरती के बाद शालिग्राम जी की आरती भी जरूर करनी चाहिए।
Shaligram Ji Ki Aarti
Shaligram Ji Ki Aarti: शालिग्राम जी भगवान विष्णु का ही स्वरूप माने जाते हैं। जिनकी हर साल तुलसी जी से शादी कराई जाती है। भक्तजन कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी या द्वादशी तिथि पर तुलसी माता का विवाह शालिग्राम शिला से कराते हैं। इस दौरान तुलसी माता और शालिग्राम जी की विधि विधान पूजा की जाती है। साथ ही आरती करके पूजा संपन्न की जाती है। तुलसी विवाह के दिन तुलसी जी की आरती (Tulsi Ji Ki Aarti) के साथ शालिग्राम भगवान की आरती भी जरूर करनी चाहिए। यहां देखें शालिग्राम जी की आरती के लिरिक्स।
Tulsi Vivah Puja Vidhi And shubh Muhurat 2024
शालिग्राम जी की आरती (Shaligram Ji Ki Aarti)
शालिग्राम सुनो विनती मेरी ।
यह वरदान दयाकर पाऊं ॥
प्रात: समय उठी मंजन करके ।
प्रेम सहित स्नान कराऊँ ॥
चन्दन धुप दीप तुलसीदल ।
वरन -वरण के पुष्प चढ़ाऊँ ॥
तुम्हरे सामने नृत्य करूँ नित ।
प्रभु घंटा शंख मृदंग बजाऊं ॥
चरण धोय चरणामृत लेकर ।
कुटुंब सहित बैकुण्ठ सिधारूं ॥
जो कुछ रुखा सूखा घर में ।
भोग लगाकर भोजन पाऊं ॥
मन वचन कर्म से पाप किये ।
जो परिक्रमा के साथ बहाऊँ ॥
ऐसी कृपा करो मुझ पर ।
जम के द्वारे जाने न पाऊं ॥
माधोदास की विनती यही है ।
हरी दासन को दास कहाऊं ॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
3 दिसंबर की शाम में मनोवांछित फल की प्राप्ति का सुनहरा अवसर!
4 दिसंबर का शुद्ध पंचांग: जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, प्रदोष काल समय और भी बहुत कुछ
7 दिसंबर को मंगल की वक्री चाल, इन 4 राशि वालों को करेगी मालामाल
Guru Pushya Nakshatra 2025: नए साल में सिर्फ तीन दिन गुरु पुष्य नक्षत्र योग, नोट कर लें डेट्स
क्या आपकी भी बर्थ डेट 3, 12, 21 या 30 है? जानिए इन तारीखों में जन्म लेने वालों की खासियत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited