RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में टेक्नीशियन के 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 28 जून से शुरू होंगे आवेदन

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन के बंपर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर फॉर्म भर सकेंगे।

RRB Technician Recruitment 2025

RRB Technician Recruitment 2025

RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन के 06 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर फॉर्म भर सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी।

RRB Technician Recruitment 2025: कुल कितने पदों पर भर्ती

रेलवे में इस भर्ती के तहत कुल 6180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए 6000 पद एवं टेक्नीशियन ग्रेड II के लिए 180 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी काफी समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे।

Railway Technician Recruitment 2025: क्या है पात्रता

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी को पदानुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होने के साथ आईटीआई, संबंधित क्षेत्र में बीएससी, बीई, बीटेक या 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है। इसके अलावा, 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33/36 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

RRB Technician Vacany 2025: कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर पहले अप्लाई बटन पर क्लिक करके पहले क्रिएट अ अकाउंट लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी ऑलरेडी हैव एन अकाउंट लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भर सकेंगे।
  • अब शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

RRB Technician Sarkari Naukri 2025: आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited