कुंभ राशिफल, 14 नवंबर 2022: किसी मतभेद में पड़ने से बचें, जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का दिन

Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुंभ राशिफल 14 नवंबर 2022: किसी भी बात को लेकर किसी मतभेद में न पड़ते चले जाएं। अपने विवेक से तय करें कि आपका उस मामले में उलझना कितना सही है।

कुंभ राशिफल, 14 नवंबर 2022: किसी मतभेद में पड़ने से बचें, जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का दिन

Kumbh Rashifal Today (Aquarius Horoscope Today), आज का कुंभ राशिफल 14 नवंबर 2022: मन में पहले से सख्त विचार बना लेने से बात बिगड़ती है और यह तो समय ही ऐसा है जिसमें आप वैसे ही लोगों से दूर हटकर चलना चाह रहे हैं और ऐसी कोई भी स्तिथि आपकी मुश्किलों को भी बढ़ा सकती है।

क्या करें – बातचीत करनी होगी और बहुत विनम्रता से करनी होगी। अपने विचार इस रूप से रखें जिसमें पारदर्शिता भी हो और सच्चाई भी हो और आप यह सबकुछ करने के लिए इस समय सक्षम है।

क्या न करें – किसी भी बात को लेकर किसी मतभेद में न पड़ते चले जाएँ, कम से कम अपने विचारों को इतना नकारात्मक न बना लें की आप कोई भी चीज अच्छी न लगे क्योंकि इसका बुरा असर इस रूप से होगा की आप अनजाने में ही अपना नुकसान करते चले जाएंगे।

रिश्तेनाते – रिश्तों को संभालने के लिए आपको अपने अंदर झांकना होगा। अगर आप किसी समस्या का कारण बने हुए हैं तो आपको लोगों को कसूरवार ठहराने की बजाए खुद अपने अंदर परिवर्तन लाने होंगे तभी जाकर बात बनेगी।

खर्चे और नुकसान – खर्चों को इस संदर्भ में देखा होगा की आपकी किस तरह की प्राथमिकताएं हैं। अगर पैसे के लेनदेन से जुड़े कोई दबाव हैं तो पहले उन्हें पूरा करने की कोशिश करनी होगी ताकि बाकी सारी चीजों को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक कपूर author

दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्षों से ज्यादा का विशाल अनुभव है। दीपक कपूर बीते 25 ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited