ये है देश में सबसे ऊंचाई पर मौजूद रेलवे स्टेशन, श्रीनगर से है बहुत दूर
भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है। यही कारण है कि देश के हर कोने तक रेल लाइन बिछायी जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार 6 जून को जम्मू-कश्मीर में चेनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया और जम्मू से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज
भारत में 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चेनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है। इसके जरिए जम्मू से श्रीनगर तक पहुंचना आसान हो गया है।

लाइफलाइन है भारतीय रेलवे
इतने बड़े भारत देश को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे यहां की लाइफलाइन है। यही कारण है कि अब जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों तक भी रेलवे लाइनें बिछायी जा रही हैं। यहां रेलवे स्टेशन समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर होते हैं, जो इंजीनियरिंग के लिहाज से काफी मुश्किल होते हैं।

दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेशन
हम लोग ट्रेन के सफर का खूब आनंद लेते हैं। हमारे देश में कोंकण जैसा बहुत ही खूबसूरत रूट भी है। लेकिन आज जिस रेलवे स्टेशन के बारे में हम जानेंगे वह देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर होने के साथ ही दुनिया में सबसे खूबसूरत स्टेशनों में गिना जाता है। यहां ऐसा लगता है जैसे बादल आपके कंधे और सिर के आसपास घूम रहे हों। इसे दुनिया का 14वां सबसे खूबसूरत स्टेशन होने का दर्जा हासिल है।

कहां से ये सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन
आपको यह तो पता होगा कि देश का सबसे बड़ा और सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है। इसके अलावा भी आप भारतीय रेलवे के बारे में कई बातें जानते होंगे। क्या आप जानते हैं कि सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कहां पर है? चलिए बता देते हैं कि यह जम्मू-कश्मीर में नहीं बल्कि यहां से हजारों किमी दूर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में है।

रेलवे स्टेशन का नाम
भारत से सबसे ऊंचाई पर मौजूद रेलवे स्टेशन का नाम घुम (Ghum) है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे लाइन पर मौजूद यह स्टेशन समुद्र तल से 2258 मीटर यानी 7407 फीट की ऊंचाई पर है।

कब और किसने बनाया घूम स्टेशन
घुम रेलवे स्टेशन को सन 1878 में अंग्रेजों ने बनाया था। कोलकाता (तब कलकत्ता) को दार्जिलिंग सो जोड़ने के लिए रेलवे लाइन बिछायी गई। बाद में साल 1879 में रेलवे लाइन को घूम तक आगे बढ़ाया गया। जिससे इस क्षेत्र तक पहुंचना बहुत ही आसान हो गया।

दार्जिलिंग से दूरी
घुम रेलवे स्टेशन, दार्जिलिंग से मात्र 7 किमी दूर है और यहां ऐसा लगता है जैसे बादल आपके आसपास ही घूम रहे हों। दार्जिलिंग से घुम के लिए चलने वाली टॉय ट्रेन यात्रियों को बहुत ही शानदार नजारों के बीच ले सफर कराती हुई देश के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन तक ले जाती है।

घुम में रेलवे म्यूजियम भी है
देश के सबसे ऊंचाई पर बने घुम रेलवे स्टेशन पर एक रेल म्यूजियम भी है। इस म्यूजियम में भारतीय रेलवे का 200 साल का इतिहास मौजूद है। यहां पर साल 1883 के रेलवे टिकट मौजूद हैं और इस स्टेशन और यहां तक पहुंचने वाली रेलवे लाइन के बनने के दौरान की तस्वीरें भी यहां सहेजकर रखी गई हैं।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज
यह चेनाब ब्रिज है, जो जम्मू-कश्मीर में बनाया गया है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। इस ब्रिज और देश के सबसे ऊंचाई पर मौजूद रेलवे स्टेशन घुम के बीच सैकड़ों किमी काी दूरी है।

दार्जिलिंग की वादियां
अगर आप दार्जिलिंग की वादियों में घूमने जा रहे हैं तो इस घुम स्टेशन तक टॉय ट्रेन से जरूर जाएं... यहां जाकर आप इसे कभी नहीं भूलेंगे। यहां प्राकृतिक खूबसूरती अपने चरम पर होती है।

मैनचेस्टर में जो रूट के निशाने पर होंगे तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड

केएल राहुल की हो सकती है सुपर थ्री क्लब में एंट्री

Hariyali Teej Mehndi Design: तीज पर बनेंगी पिया जी के मन की रानी, देखें लेटेस्ट सुहाग की मेहंदी डिजाइन फोटो

शुभांशु शुक्ला तो आ गए पृथ्वी पर वापस, पर ISS में अभी कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?

Top 7 TV Gossips: 'क्योंकि सास भी...' में वापसी करेंगे पुल्कित सम्राट, 'उड़ने की आशा' में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री

क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड, जानिए क्या है खास

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक

शिव पुराण से जानें महादेव को खुश करने का तरीका, जानें ये अनमोल रहस्य तो दूर होगी गरीबी

'हिंदू से मुसलमान बना था रहमान', छांगुर बाबा गिरोह का एक और शख्स गिरफ्तार

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited