Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा की कमाई देख शर्म से आंखें झुका लेंगे TMKOC के 'जेठालाल', एक एपिसोड से कमा लेते हैं तिजोरी भरकर पैसा

​Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा सभी के फेवरेट कॉमेडियन में से एक हैं। दुखी इंसान भी कॉमेडियन की कॉमेडी सुनकर खुश हो जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल शर्मा एक एपिसोड की कितनी फीस लेते है। आइए जानते हैं विस्तार से।

Kapil Sharma Fees कपिल शर्मा की कमाई देख शर्म से आंखें झुका लेंगे TMKOC के जेठालाल एक एपिसोड से कमा लेते हैं तिजोरी भरकर पैसा
01 / 08

Kapil Sharma Fees: कपिल शर्मा की कमाई देख शर्म से आंखें झुका लेंगे TMKOC के 'जेठालाल', एक एपिसोड से कमा लेते हैं तिजोरी भरकर पैसा

हम सभी के फेवरेट और शर्मा जी के बेटे कपिल शर्मा सभी के फेवरेट कॉमेडियन है। बता दें एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इतना कुछ हासिल किया है। वही कपलि शर्मा अब सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन्स में शुमार हो गए हैं। कपिल एक एपिसोड में कितना कमा लेते हैं कि आपको सुनकर बड़ा झटका लगेगा। बता दें किसी जमाने में 500 कमाई करने वाले एक्टर अब एक एपिसोड का करोड़ों रुपये फीस लेते हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन
02 / 08

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन

कपलि शर्मा की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें देखना और सुनना बहुत पसंद करते हैं। बता दें कड़ी मेहनत के बाद कपलि शर्मा अब सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडिन्स में शुमार हो गए हैं।

रुपाली गांगुली की कमाई
03 / 08

रुपाली गांगुली की कमाई

रुपाली गांगुली फेमस शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस हैं। बता दें रुपाली गांगुली एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए फीस लेती हैं। वही रुपाली गांगुली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्टर-एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है।

जेठालाल
04 / 08

जेठालाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये लेते हैं। बता दें जेठालाल सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं।

कितनी फीस लेते हैं कपिल शर्मा
05 / 08

कितनी फीस लेते हैं कपिल शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये लेते हैं।

पांच एपिसोड के लिए करते हैं इतना चार्ज
06 / 08

पांच एपिसोड के लिए करते हैं इतना चार्ज

रिपोर्ट के अनुसार पांच एपिसोड के लिए उनकी फीस 26 करोड़ रुपये होती है, जो जेठालाल और अनुपमा के सामने बहुत कम है।

एसटीडी-पीसीओ में किया था काम
07 / 08

एसटीडी-पीसीओ में किया था काम

कपिल शर्मा ने बताया था कि उन्होंने पहले कोका-कोला कंपनी और एसटीडी-पीसीओ में काम तक किया है।

कितनी थी कपिल की पहली सैलरी
08 / 08

कितनी थी कपिल की पहली सैलरी

कपिल शर्मा ने एक बार अपने शो में बताया था कि उन्हें पहली सैलरी सिर्फ 500 रुपये मिलती थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited