बालों के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये हेयर ऑयल, काले, लंबे और घने बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
Oils Best For Hair: बालों में तेल लगाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये बालों को नॉरिश करने के साथ साथ हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में भी सहायक माना जाता है। लेकिन कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि बालों के लिए कौन सा तेल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यहां हम बताने जा रहे हैं कि बालों के लिए कौन सा तेल फायदेमंद है।

Oils Best For Hair
Oils Best For Hair: हर महिला की ख्वहिश होती है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों। इसके लिए महिलाएं बालों की खास देखभाल करती हैं। हेयर ग्रोथ के लिए नियमित रूप से बालों की मालिश करने बेहद जरूरी माना जाता है। तेल मालिशकरने से न सिर्फ बालों को बल्कि स्कैल्प के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये बालों और स्कैल्प को जरूरी पोषण देने के साथ तनाव भी दूर करता है। बालों को घना और लंबा बनाने के लिए लोग नारियल तेल, सरसों का तेल, ऑलिव और कैस्टर हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि बालों के लिए कौन सा तेल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बालों के लिए कौन सा तेल सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
नारियल तेल
नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण होते हैं जो स्कैल्प में बैक्टीरिया या फंगस की समस्या को दूर करने के साथ साथ बालों की ग्रोथ में भी मददगार साबित होते हैं। नारियल का तेल बालों को टूटने से बचाता है। इसमें फैटी एसिड पाया होता है जो बालों को जरूरी पोषण देने के साथ साथ बालों में चमक लाने का काम करता है।
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये बालों को पोषण देने के साथ साथ मजबूती भी प्रदान करता है। यह बालों को गहराई से पोषण देता है और इन्हें टूटने से बचाता है। ऐसे में अगर मजबूत, काले, लंबे और घने बालों की ख्वाहिश रखती हैं तो जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ साथ इसे पोषण देने का भी काम करता है। ऑलिव ऑयल में विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट, ओलिक एसिड पाया जाता है जो बालों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है।
अरंडी का तेल
विटामिन ई, प्रोटीन और मिनरल से भरपूर अरंडी का तेल डैंड्रफ और स्कैल्प की समस्या दूर करने में सहायक है। अरंडी का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है और बालों को मॉश्चराइज करता है। ऐसे में ये भी बालों के लिए बेस्ट माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

Akshaya Tritiya Rangoli Design 2025: कलश और लक्ष्मी चरण से सजाएं अपने घर का आंगन, देखें अक्षय तृतीया की रंगोली के Top 5 डिजाइन

Parshuram Jayanti 2025 Wishes in Hindi: भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, यहां से भेजें कोट्स, मैसेज

अब घर पर बनाएं मार्केट जैसा हरी मिर्च का चटपटा अचार, यहां से नोट कर लें रेसिपी

Hair Fall Reason: ये गलतियां बनती है कम उम्र में हेयर फॉल का कारण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक, यहां जानें

Monday Motivational Quotes In Hindi: इन मोटिवेशनल कोट्स से करें हफ्ते की शुरुआत, सकारात्मक से भरा रहेगा Week
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited