पसीना, टैनिंग और ऑयली स्किन का मिल गया रामबाण उपाय, अब तीनों चीजों से मिलेगा छुटकारा

गर्मी में पसीना चलना आम बात है। लेकिन ज्यादा पसीने की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी होती है। पसीने की वजह से एक्सट्रा ऑयल चेहरे पर आता है जो पिंपल का कारण बनता है। ऐसे में यहां हम बताने जा रहे हैं कि आप पसीना, टैनिंग और ऑयली स्किन से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

Untitled design (1)

Untitled design (1)

गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती है। इस मौसम में पसीना भी खूब आता है जिससे चेहरे पर गंदगी जम जाती है। वहीं तेज धूप की चपेट में आने से स्किन टैन हो जाती है। पसीने की वजह से चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल भी नज़र आने लगता है। अगर इसे समय समय पर साफ नहीं किया जाए तो ये पिंपल का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह आप इन तीनों चीजों से छुटकारा पा सकते हैं।

पसीना आने पर क्या करें

गर्मी के मौसम में पीसान आना एक आम बात है। इससे हर कोई परेशान रहता है। पसीने की वजह से चेहरे पर गंदगी जम जाती है और इसकी वजह से चेहरे पर दाने निकल आते हैं। ऐसे में पसीना आने पर फेसवॉश से चेहरा धोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। चेहरे को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

टैनिंग हटाने के लिए आसान उपाय

धूप की चपेट में आने से टैनिंग की समस्या होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर के रस और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों चीजें स्किन को ठंडक पहुंचाते है। इससे चेहरे की रंगत भी साफ होती है।

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे से एक्सट्रा ऑयल कम होता है। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे स्किन मैट और साफ होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited