लाइफस्टाइल

Karwa Chauth Only Palm Mehndi Design Simple 2025: भारी भरकम मेहंदी के लिए नहीं है टाइम, तो छोटे मेहंदी के डिजाइन में भी जचेंगे हाथ, देखें मिनिमल मेहंदी डिजाइन

Karwa Chauth Festival 2025 Only Palm Mehndi Design Simple, Trendy Henna Mehndi (करवा चौथ के मेहंदी डिजाइन फोटो): करवा चौथ के अवसर पर अगर आप भी हाथों में प्यारी सी मेहंदी लगवाना चाहते हैं। तो ये वाली एकदम सिंपल और सुंदर सी डिजाइन्स कमाल लगेंगी। देखें भारी भरकम नहीं बल्कि मॉडर्न स्टाइलिश मिनिमल मेहंदी के डिजाइन फोटो।

Latest Trendy Minimal Mehndi Design

Karwa Chauth Simple, Trendy Only Palm Mehndi Design: कल करवा चौथ है, पति की लंबी आयु तो खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए इस दिन सुहागिन महिलाएं खास व्रत करती हैं। इस दिन पर सुहाग श्रृंगार करने का भी खास महत्व होता है। ऐसे में अगर मेहंदी के बिना तो सारे श्रृंगार फीके ही हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी-सूट संग करवा चौथ की प्यारी प्यारी मेहंदी रचाना चाहते हैं। तो ये वाली मेंहदी की सबसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। देखें भारी भरकम लुक वाली नहीं बल्कि स्टाइलिश गर्ल्स के लिए एकदम स्मॉल और मिनिमल मेहंदी के यूनिक डिजाइन्स।

Mehndi Design Simple, Easy For Hands

Karwa Chauth Mehndi Design

एकदम ही ट्रेंडी लुक वाली मिनिमल मेहंदी का डिजाइन रचाना है। तो करवा चौथ पर परिणीति चोपड़ा जैसी ये घंटी बेल वाली मेहंदी का डिजाइन लगा सकते हैं। जिसके साथ बैक हैंड पर ब्रेसलेट पैटर्न की बेल का डिजाइन भी बहुत ही सुंदर लगेगा।

Simple Mehndi Design Photo

इस तरह की मेहंदी का डिजाइन भी करवा चौथ पर बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर लगेगा। इस तरह की मेहंदी की डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। झरोखा बेल के साथ मांडला औऱ फूलों का डिजाइन आप भी अपनी मेहंदी में जरूर ही शामिल करें।

Back Hand Mehndi Design Photo

कियारा आडवाणी की वेडिंग मेहंदी तो गर्ल्स को सबसे ज्यादा पसंद आई थी। ऐसे में करवा चौथ पर स्टाइलिश ऑफिस वाली बीवियों को सिंपल सा मेहंदी का डिजाइन लगवाना है, तो ये मांडला डायमंड मेहंदी लगवा लें।

Mandala Mehndi Design for girls

इस तरह का सिंपल मांडला फूल या गोल टिक्की का डिजाइन भी करवा चौथ के लुक के साथ सुपरहिट लगेगा। वहीं मॉडर्न ब्राइड अलाना पांडे वाली ब्रेसलेट मेहंदी का लुक भी बहुत ही यूनिक लगेगा।

Small Mehndi Design

अदिति राव हैदरी की मेहंदी का डिजाइन भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था। आप भी एकदम ही मिनिमल चांद वाली ऐसी मेहंदी लगा सकती हैं। ये वाली मेहंदी करवा चौथ के हिसाब से बेस्ट हो सकती है, वहीं इसे बिगिनर्स भी आसानी से लगा सकते हैं।

Karwa Chauth Ke Mehendi Design Photo

आलिया भट्ट की वेडिंग मेहंदी मांडला, घंटी का डिजाइन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया था। वहीं हाल ही में हिना खान ने अपनी शादी में सबसे वायरल कमल फूल की मिनिमल मेहंदी रचाई थी। ये दोनों ही डिजाइन्स आपके करवा चौथ लुक में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला
अवनी बागरोला Author

अवनी बागरोला टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। अवनी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से ताल्लुक रखती हैं। इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रेवल, हेल्थ... और देखें

End of Article