International Dog Day 2023 Quotes: वफा का किस्सा जब भी कोई मुझे सुनाया, इंटरनेशनल डॉग डे पर इन कोट्स से जताएं प्यार

International Dog Day 2023 Quotes, Wishes, Images: 26 अगस्त को दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है। इंटरनेशनल डॉग डे का उद्देश्य कुत्तों के प्रति प्रेम जाहिर करना है। इंटरनेशनल डॉग पर डॉग लवर मित्रों को ये कोट्स, स्टेटस, इमेज भेजकर बधाई दे सकते हैं।

International Dog Day 2023 Quotes

International Dog Day 2023 Quotes (Credit: Pixabay)

International Dog Day 2023 Quotes, Wishes, Images: आज यानी 26 अगस्त को दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को डॉग का सम्मान करने, उनकी देखभाल करने और गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इसकी शुरुआत पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट, एनिमल रेस्क्यूर एडवोकेट, डॉग ट्रेनर और लेखक कोलीन पेगे ने की थी। 26 अगस्त को ही कोलीन पेगे के परिवार ने 10 साल की उम्र में अपने पहले कुत्ते 'शेल्टी' को गोद लिया था। कहते हैं कि कुत्ता धरती का सबसे वफादान जानवर है। लाखों लोग पालतू कुत्ते के बच्चे की तरह पालते हैं और प्यार करते हैं। आप इंटरनेशनल डॉग डे के अवसर पर कुत्तों के प्रति प्रेम जाहिर कर सकते हैं और अपने डॉग लवर मित्रों को ये कोट्स भेज सकते हैं।

International Dog Day 2023 Quotes, Wishes, Images

“यदि आप एक भूखे कुत्ते को उठाकर उसे समृद्ध बनाते हैं तो वह आपको नहीं काटेगा। यह कुत्ते और आदमी के बीच मुख्य अंतर है।”

“अगर स्वर्ग में कुत्ते नहीं हैं, तो जब मैं मर जाऊंगा तो मैं वहीं जाना चाहता हूं जहां वे गए थे।”

“पृथ्वी पर एक कुत्ता ही एकमात्र ऐसी चीज है जो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है।”

“स्वर्ग एहसान से जाता है। अगर यह योग्यता के अनुसार होता, तो आप बाहर रहते और आपका कुत्ता अंदर चला जाता।

“केवल प्राणी जो शुद्ध प्रेम व्यक्त करने के लिए पर्याप्त रूप से विकसित हुए हैं वे कुत्ते और शिशु हैं।”

International Dog Day Shayari

कुत्ता वफ़ादारी का फ़रिश्ता होता है,

उसका इंसान से प्यारा रिश्ता होता है.

वफ़ा चाहिए तो एक कुत्ता पाल लो,

इंसानों के फितरत में वफ़ा नही, ये मान लो

International Dog Day Poems

वफ़ा का किस्सा जब भी कोई मुझे सुनाया,

ना जाने क्यों हर बार मुझे कुत्ता ही याद आया.

इंसान क्या सिखाएंगे कुत्तों को उठने बैठने का ढंग

उन्हें तो खुद कुत्तों से सीखना चाहिए वफादारी का मतलब।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited