Bihari Style Aam Ka Achar: एक किलो आम में कितना लगेगा तेल और मसाला, मम्मी स्टाइल में बनाएं आम का अचार बिहार वाला
Bihari Style Aam Ka Achar Recipe(बिहारी आम का अचार रेसिपी हिंदी में): बिहार में वैसे तो लिट्टी चोखा की दीवानगी के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन इसके अलावा एक और बिहारी चीज है जो विश्व प्रसिद्ध है। वो है आम अचार। गर्मियों में बिहार में ज्यादातर लोग आम के अचार का सेवन करते हैं। बिहारी आम के अचार का एक अलग ही टेस्ट होता है। ऐसे में यहां हम आपको बिहारी स्टाइल आम के अचार की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

Add a heading (1)
Bihari Style Aam Ka Achar Recipe(बिहारी आम का अचार रेसिपी हिंदी में): आम का सीजन चल रहा है और मार्केट कच्चे-पके, रंग-बिरंगे आम मिलने लगे हैं। इस मौसम में लोग कच्चे आम की चटनी, आम का अचार खूब बनाते हैं। खाने की प्लेट में अगर आम का अचार मिल जाए तो ये सोने पर सुहागा वाली बात होती है। आम खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उसे बनाना उतना ही झंझट का काम है। ज्यादातर लोग मार्केट से आम खरीदकर खाते हैं। मार्केट का बना अचार खाने में तो स्वादिष्ट लगता है, लेकिन इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है। क्योंकि इनमें बहुत ज्यादा मात्रा में तेल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर ही बिहारी स्टाइल आम का अचार बनाना चाहते हैं तो यहां से रेसिपी नोट कर सकते हैं।
सामग्री
- 1 किलो कच्चा आम (गुठली सहित जिसे काटा जा सके)
- 250 ग्राम नमक
- 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 ½ बड़ा चम्मच मंगरैला (कलौंजी)
- 1 ½ बड़ा चम्मच अजवाइन
- 3 बड़े चम्मच सौंफ (हल्का भुना और दरदरा पिसा हुआ)
- 2 बड़े चम्मच मेथी दाना (हल्का भुना और दरदरा पिसा हुआ)
- 5 बड़े चम्मच पीली सरसों के दाने (बारीक पिसे हुए)
- 1 ½ बड़ा चम्मच देगी मिर्च पाउडर
- 1 ½ बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 500 मिलीलीटर सरसों का तेल (कच्ची घानी)
बनाने का तरीका
- आम को धोकर सुखा लें और क्यूब्स के आकार में काट लें। अंदर की गुठली को हटा दें।
- आम के कटे टुकड़ों को एक बड़े बर्तन में लें। फिर इसमें हल्दी पाउडर मिलाएं, ऊपर से नमक छिड़कें और ढक दें।
- अब इसे 6-7 घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें, जब तक कि नमक पिघल न जाए और आम पानी न छोड़ दे।
- एक बार मिलाएं और कम से कम 36 घंटे के लिए रखें, बीच-बीच में इसे मिलाते रहे।
- अब इसमें सभी मसाले डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- एक कड़ाही को तेज आंच पर 2-3 मिनट के लिए गरम करें और आंच बंद कर दें।
- गरम कड़ाही में सरसों का तेल डालें।
- इस सरसों के तेल को आम के मिश्रण में डालकर मिलाएं।
- अचार को एक कांच के जार में रखें, कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें और ढक्कन लगाकर बंद कर दें।
- जार को कुछ दिनों तक तेज धूप में रखें, जब तक कि मसाले अच्छी तरह आम में न मिल जाएं। जब कच्चे आम हल्के नरम हो जाएं तो इसे खाने के साथ परोसे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

Dolphin Parenting: न सख्ती न लापरवाही,अच्छी परवरिश का नया नाम है डॉल्फिन पेरेंटिंग, सेल्फ कॉन्फिडेंस के सातवें आसमान को छूते हैं बच्चे

Baarish Par Quotes in Hindi: बूंदे बारिश की यूं जमीन पर आने लगीं...रिमझिम बारिश में प्यार चढ़ेगा परवान, अपनों को भेजें बारिश पर ये रोमांटिक कोट्स

Barsaat Shayari: टूट पड़ती थीं घटाएं जिनकी आंखें देख कर.., दिल की तन्हाइयों को भी भिगो देंगे ये 21 शेर, पढ़े बरसात शायरी हिंदी में

Happy Wedding Anniversary Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने खास को दें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, यहां से चुन चुन कर भेजें विशेज

Sawan Trendy Dresses: सावन-तीज में खूब निखरेगा रंग, बस गर्ल्स पहन लें ऐसी कुर्ती ड्रेसेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited