Morning Skincare Routine: सुबह बिस्तर छोड़ते ही करें ये 5 काम, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा

Morning Skincare Routine (मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन): नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए आपका मॉर्निंग वाला स्किनकेयर रूटीन बहुत ही अच्छा होना चाहिए। ऐसे में यहां देखें आखिर चांद से चमकदार और एकदम ही बेदाग चेहरे के लिए, सुबह सवेरे उठकर कौन से 5 काम हर किसी को करने ही करने चाहिए।

सुबह उठकर करें ये 5 काम

सुबह उठकर करें ये 5 काम

Morning Skincare Routine (मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन): बेदाग, निखरी और टाइट स्किन किसे पसंद नहीं होती है, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से स्किन डल हो सकती है।और ऐसे में ही केमिकल वाले प्रोडक्ट्स यूज करना और हानिकारक हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे नेचुरली ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो ये सिंपल सा मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन आपके बहुत ही ज्यादा काम का हो सकता है। अक्सर लोग रात वाले स्किन केयर पर फोकस करते हैं, लेकिन सुबह सुबह भी स्किन के लिए खास रूटीन फॉलों करना जरूरी होता है। ऐसे में यहां देखें आखिर चांद से चमकदार और एकदम ही बेदाग चेहरे के लिए, सुबह सवेरे उठकर कौन से 5 काम हर किसी को करने ही करने चाहिए।

5 Things To Do In Morning For Glowing Skin in Hindi

क्लींजिंग करें

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए अच्छे से सुबह उठकर चेहरे की क्लीजिंग करनी जरूरी होती है। ऐसा करने से रात को जमा हुई डेड स्किन, ऑयल आदि साफ हो जाता है। जिससे त्वचा फ्रेश और चमकदार लगने लगती है।

टोनर का करें इस्तेमाल

चेहरे को अच्छे से क्लीन करने के बाद कोई नेचुरल घर का बना या आपकी स्किन को सूट करता टोनर लगाएं। टोनर लगाने से आपकी स्किन का पीएच लेवल संतुलन में रहता है। वहीं इससे स्किन भी हाइड्रेटेड तो मॉइश्चराइज्ड रहती है।

मॉइश्चराइजर लगाएं

स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको मॉइश्चराइजर लगाना होगा। आप घर का बना कोई हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर भी यूज कर सकते हैं, बस इतना ध्यान रखें कि आपके मॉइश्चराइजर में किसी प्रकार का केमिकल या एल्कोहल न हो।

सनस्क्रीन लगाएं

घर के अंदर भी सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है। न केवल सूरज बल्कि लैपटॉप से निकल रही यूवी रेज भी चेहरे के लिए खराब होती है। ऐसे में स्किन पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे त्वचा पर टैनिंग तो सनबर्न की समस्या नहीं होगी।

जरूर ही आपको सुबह ये वाला मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन फॉलो करना ही चाहिए। हालांकि उन्हीं चीजों का यूज करें, जो आपकी स्किन को सूट करते हो। वहीं सनस्क्रीन वाला स्टेप आप स्किन भी कर सकते हैं, अपनी त्वचा के अनुसार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited