Sarkari Naukri 2023: इन युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया लाखों नौकरियों का तोहफा

Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। पीएम रोजगार मेला 2023 के दौरान उत्तराखंड के युवाओं को 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उधर यूपी की योगी सरकार ने भी 7 लाख से अधिक नौकरियां सृजित करने की बात कही है।

Sarkari Naukri 2023

Sarkari Naukri 2023

Sarkari Naukri 2023, Rozgar Mela 2023: आज का दिन तमाम युवाओं के लिए बेहद खास है। उत्तराखंड में पीएम रोजगार मेला 2023 का आयोजन आज 20 फरवरी 2023 को हुआ। इस दौरान 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बधाई भी दी।

उत्तराखंड में रोजगार के नए अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर निवेश ने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह देश के युवाओं के लिए अवसरों का अमृत काल है। अब युवाओं को नौकरी की तलाश में बड़े शहरों में जाने के बजाय अपने शहरों में नौकरी खोजने में मदद मिलेगी।

यूपी में 7 लाख से अधिक नौकरियों का होगा सृजन

उधर, यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद युवाओं के लिए 7 लाख से अधिक नौकरियां सृजित करने की दिशा में काम करेगी। सरकार के अनुसार, यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने हर क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने 10 से 12 फरवरी, 2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया।

करोड़ों रुपए का निवेश

जीआईएस 2023 के माध्यम से राज्य सरकार को 33.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसमें से योगी के नेतृत्व वाली सरकार 19,058 एमओयू के जरिए 93,82,607 रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में काम करेगी। इनमें से 2,57,922 करोड़ रुपये के 64 प्रस्ताव उच्च शिक्षा क्षेत्र में प्राप्त हुए। इससे 7.82 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited