मां मैं सुंदर हूं- बचपन में जब मासूम राहुल ने सोनिया गांधी से पूछा था सवाल, जवाब मिला- नहीं ठीक ठाक हो

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, जो इस समय महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र पहुंची है। इसी दौरान राहुल गांधी ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया है, जिसकी अब हर ओर चर्चा हो रही है।

rahul sonia

मां सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने बचपन का एक ऐसा वाक्या सुनाया है जो लगभग हर बच्चा अपनी मां से करता है। लेकिन इस कहानी में एक अलग मोड़ है, मां सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के पूछे गए सवाल का जवाब बड़ा ही अलग दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि जब वो बच्चे थे तो अपनी मां यानि कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपने लुक के बारे में पूछा था, तब सोनिया गांधी ने उन्हें कहा था कि उनका लुक ठीक ठाक है।

एक यूट्यूबर समदीश भाटिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा- "जब मैं एक बच्चा था, तो मैं अपनी मां के पास गया और मैंने कहा 'मां, क्या मैं अच्छा दिख रहा हूं? मेरी मां ने मुझे देखा और कहा- नहीं, तुम ठीक ठाक दिखते हो।"

गौर करने वाली बात यह है कि अक्सर इस सवाल के जवाब में मां, बच्चे को हमेशा सुंदर ही बताती है, लेकिन सोनिया गांधी ने राहुल को औसत बता दिया था। अपने जीवन और जीवन शैली के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने जूतों की खरीदारी करते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी मां और बहन भी उन्हें जूते भेजती हैं। उन्होंने कहा- "मेरे कुछ राजनेता मित्र भी मुझे जूते उपहार में देते हैं।" यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा से कोई उन्हें जूते भेजता है, गांधी ने कहा- "वे उन्हें मुझ पर फेंकते हैं।"

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं। यहां के बाद यह यात्रा मध्यप्रदेश की ओर निकल जाएगी। हालांकि बीच में राहुल गांधी की यह यात्रा विश्राम करेगी और वो गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited