West Bengal:कूचबिहार में गृह राज्य मंत्री प्रमाणिक के काफिले पर हमला, मंत्री बोले- हथियारों से लैस थी भीड़
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला हुआ है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे सत्ताधारी तृणमूल का हाथ है। वहीं टीएमसी ने आरोपों को खारिज कर दिया है।
गृहराज्य मंत्री के निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर बंगाल में हमला
Kolkata: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) के काफिले पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार (Coochbehar) में हमला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस हमले के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के मुताबिक ये हमला टीएमसी समर्थकों ने किया। खुद के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रमाणिक ने कहा, 'बंगाल सरकार सख्त है तो इतने लोग कैसे जमा हो गए? मेरे लिए इतना बड़ा खतरा कैसे हो सकता है जब राज्य पुलिस (Police) ने मेरे एस्कॉर्ट के लिए रास्ता तय किया?'
मंत्री ने उठाए पुलिस पर सवालउन्होंने राज्य पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सभा में लाठी, पत्थर और अन्य हथियार भी थे। वे निश्चित रूप से फूलों की बौछार करने के लिए तो लाठी के साथ तो नहीं आए थे। यह कैसे हुआ यह एक सवाल है जो पूछा जाना चाहिए। मंत्री पर हमला हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे।' आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी ने दावा किया कि यह घटना भाजपा में अंदरूनी कलह का परिणाम हो सकती है।
पुलिस का बयान मामले पर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार ने कहा, 'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक का एक कार्यक्रम था। वहां जब वह रास्ते में जा रहे थे तो कुछ लोग काले झंडे लिए खड़े थे। मंत्री के काफिले में करीब 50 बाइकें थीं। बाइक सवार युवकों ने उतरकर लोगों पर काले झंडों से किया हमला। इसके बाद उन्होंने बाइक तोड़ दी और 1-2 लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले को रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
महाराष्ट्र में 1-2 दिन में हो जाएगा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा- बोले सीएम फडणवीस
Zakir Hussain News: तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अमेरिका में चल रहा इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited