Char Dham Yatra Registration: इस तरह घर बैठे करें चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
Uttarakhand Char Dham Yatra Registration: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने में अब दो माह से भी कम का समय बचा है, ऐसे में राज्य सरकार की तरफ से ऑनलाइन पंजीकरण की शुरूआत हो गई है। यह रजिस्टेशन एडवांस में किया जा रहा है।
चार धाम यात्रा के लिए इस तरह करें पंजीकरण
Char Dham Yatra Registration: 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही उत्तराखंड (Uttarakhand) की चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग (Tourism) द्वारा की जा रही एडवांस बुकिंग के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है जो हम आपको यहां बता रहे हैं। सरकार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के विकल्प यात्रियों को दे रही है। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा की शुरूआत होगी। इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।
घर बैठे कराएं पंजीकरणचूंकि पर्यटन राज्य सरकार की आय का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत है, इसलिए सरकार द्वारा यात्रा की पूरी तैयारियां की जा रही हैं और यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। चार धाम यात्रा के पंजीकरण के लिए अब आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और घर बैठे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं जिसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं और और यहां चार धाम यात्रा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनकर जरूरी जानकारी को भरकर साइन इन करें।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप साइट पर लॉगिन कर पंजीकरण वाले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपके सामने कई विकल्प होंगे।
- 'प्लान यूअर टूर' के विकल्प पर क्लिक करेंगे और फिर एड न्यू टूर पर क्लिक करना होगा। जहां नया पेज आपके सामने होगा।
- यहां आपको यात्रा की अवधि (आने जाने की तारीख), पर्यटकों की संख्या, और यात्रा का माध्यम चुनकर भरना होगा। यहां आपके सामने स्लॉट दिखाई देंगे की उस तारीख में उपलब्ध हैं या नहीं।
- इसके अलावा यात्रा का डेस्टिनेशन (बदरीनाथ, केदारनाथ) को सलेक्ट कर तारीख का चयन करना होगा।
- फिर एड बटन पर क्लिक कर सेव करें। इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी पूरी जानकारी, आधार नंबर, एड्रेस आदि भरना होगा और अपना फोटो और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा।
इस बार रिकॉर्ड टूटने के आसारचारधाम यात्रा में पिछले सभी रिकार्ड टूटने का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी तक लाखों यात्री इसके लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। पहली बार तीर्थयात्रा में क्यूआर कोड प्रणाली लागू की गयी है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि पंजीकरण कराने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के मोबाइल फोन में यह क्यूआर कोड भेजा जाएगा जिसके आधार पर उन्हें मंदिर में जाने के लिए टोकन दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि यात्रा से पहले पंजीकरण करवाना बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा प्रदेश में रहने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी अनिवार्य है। जरूरत होने पर अव्यवस्था से बचने के लिए मंदिरों में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम दैनिक संख्या भी निर्धारित की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
महाराष्ट्र में 1-2 दिन में हो जाएगा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा- बोले सीएम फडणवीस
Zakir Hussain News: तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अमेरिका में चल रहा इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited