Pune: पुणे में बड़ा सड़क हादसा, टैंकर का ब्रेक फेल होने से 45 से अधिक वाहन आपस में टकराए, कई घायल
पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक टैंकर का ब्रेक फेल होने की वजह से इसकी कई वाहनों से टक्कर हो गई और करीब 45 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की एक तस्वीर
Pune News: पुणे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक वाहन के ब्रेक होने से 45 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। पीएमआरडीए दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी सुजीत पाटिल ने कहा, 'प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि एक संदिग्ध ब्रेक फेल होने के बाद एक टैंकर ने कम से कम 45 वाहनों को टक्कर मार दी। क्षतिग्रस्त वाहनों से कुछ घायल व्यक्तियों को नागरिकों द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। अभी तक हमें घायलों की संख्या और उनकी चोटों की प्रकृति के बारे में पता नहीं है। अग्निशमन विभाग से बचाव दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयास शुरू कर दिया है।'
पुणे फायर ब्रिगेड ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए बताया, 'पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें करीब 48 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुणे फायर ब्रिगेड और पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) से बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत का कार्य जारी है।'
बाल-बाल बचे लोगघटना में 10 से 15 लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि, छह से आठ अन्य लोगों को इलाज के लिए दो अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार एक व्यक्ति ने कहा कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने पहले सड़क पर कुछ वाहनों को टक्कर मारी, जिससे कुछ अन्य वाहन आपस टकरा गए। उन्होंने कहा, 'हमारी कार को भी टक्कर मारी गई। वाहन में हम चार लोग थे और सौभाग्य से एयरबैग खुलने के कारण हमें कुछ नहीं हुआ, लेकिन हमने देखा कि सड़क पर हमारे आसपास के कई वाहन बुरी तरह से प्रभावित हुए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
'वह जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते...': संजय राउत ने PM मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर साधा निशाना
One Nation One Election: लोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश, सामने आई ये वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited