उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, एनडीए में शामिल होंगे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, किया औपचारिक ऐलान

Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके यह फैसला लिया है।

Jayant Chaudhary confirms alliance with BJP

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी

Jayant Chaudhary: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी जल्द ही एनडीए में शामिल होंगे। सोमवार को उन्होंने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया। जयंत चौधरी ने कहा, हमने सभी विधायकों से बातचीत करके यह फैसला लिया है। सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे फैसले के साथ हैं।

जयंत चौधरी ने कहा, इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी, हमें परिस्थितियों के कारण थोड़े ही समय में यह फैसला लेना पड़ा। हम लोगों के लिए कुद अच्छा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है। यह मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए और किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है।

पहले ही दिए थे संकेत

आरएलडी प्रमुख के एनडीए में शामिल होने के पहले से कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर कई खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, जब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया, उसके बाद जयंत चौधरी ने इसको लेकर संकेत पहले ही दे दिए थे। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अब कोई कसर नहीं रह गई है, मैं आपके सवालों को किस मुंह से इंकार करूं। अब जयंत चौधरी ने इसका औपचारिक ऐलान किया है। उन्होंने कहा, उनकी पार्टी ने एनडीए के साथ जाने का फैसला लिया है।

भाजपा के साथ तय हुआ लोकसभा का फार्मूला

जानकारी के मुताबिक, आरएलडी और भाजपा के बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। आगामी चुनाव में आरएलडी पश्चिमी यूपी की दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा राज्यसभा में भी उसे एक सीट ऑफर की गई है। इतना ही नहीं एक विधायक को योगी कैबिनेट में जगह देने की भी बात पक्की मानी जा रही है। बता दें, पहले आरएलडी इंडिया गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ रही थी। खबरें थींं कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएलडी को 7 और कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं, जिस पर जयंत चौधरी खुश नहीं थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited