अब राहुल ने जयशंकर पर निशाना साधा, कहा- ध्वस्त हो गई है भारत की विदेश नीति

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत की प्रतिष्ठा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया था और उनसे पूछा था कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान रोकने पर सहमति जताकर देश के हितों का बलिदान क्यों दिया।

Gandhi Rahul

राहुल का एस जयशंकर पर निशाना

Rahul Gandhi: ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंकवाद पर सांसदों का डेलिगेशन विदेशों में भेजने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह बताने को कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है और किसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दो दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच मध्यस्थता करने को कहा।

राहुल ने जयशंकर का वीडियो दिखाया

राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गई एक पोस्ट को टैग किया जिसमें जयशंकर द्वारा डच ब्रॉडकास्टर एनओएस के साथ एक साक्षात्कार के दौरान पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर सवालों के जवाब देने का वीडियो क्लिप था। राहुल ने पूछा, क्या जेजे बताएंगे: भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? किसने ट्रंप से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा?

कहा- भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। राहुल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत की प्रतिष्ठा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया था और उनसे पूछा था कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान रोकने पर सहमति जताकर देश के हितों का बलिदान क्यों दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, मोदी जी, खोखली बातें करना बंद करें। बस इतना बता दें कि आपने आतंकवाद पर पाकिस्तान के बयान पर क्यों यकीन किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की बलि क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है? आपने भारत की प्रतिष्ठा के साथ समझौता किया है!"

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस सरकार पर ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए सवाल उठा रही है, जबकि सशस्त्र बल मजबूती से काम कर रहे थे और पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहे थे। भारत-पाक संघर्ष पर अपने नेताओं के बयानों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध इस सप्ताह और तेज हो गया है, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी ने राहुल गांधी को आधुनिक युग का मीर जाफर कहा है।

ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी टिप्पणियों को लेकर दोनों दलों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किए और सोशल मीडिया पर मीम्स भी पोस्ट किए। कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले ही आगाह कर दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited