Punjab Latest News: पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर बुधवार (30 नवंबर, 2022) को जबरदस्त बवाल हुआ। मजदूर संघ के लोग विभिन्न मांगों को लेकर जब मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ गया। इस बीच, वहां अफरा-तफरी और भगदड़ की नौबत देखने को मिली।
टीवी चैनलों ने कवरेज के दौरान हंगामे के जो विजुअल्स दिखाए, उनमें संघ के लोग झंडे लहराते, नारेबाजी करते, चिल्लाकर विरोध जता रहे थे, जबकि इस दौरान पुलिस वाले उन्हें संभालने की पुरजोर कोशिशों में जुटे थे।
#WATCH | Punjab Police lathi-charged Mazdoor Union people who were marching towards CM Bhagwant Mann's residence in… t.co/NMO9UMx5IR
इस बीच, सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रदर्शनकारी इस बात की मांग पर अड़े थे कि उनकी दिहाड़ी को बढ़ाकर 700 रुपए किया जाएगा। वे इसके अलावा पांच मारला जमीन भी चाहते हैं।
Gujarat Assembly Elections 2022: दरअसल, इस बार के गुजरात विस चुनाव में जडेजा की बड़ी बहन नैना जडेजा कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। रोचक बात है कि वह उसी सीट पर ताल ठोंकेंगी, जहां बीजेपी ने रिवाबा को उतारा है। ऐसे में इस बार के चुनाव में ननद-भाभी की चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी।
सोशल मीडिया पर जब मजदूर संघ के लोगों पर पुलिस की ओर से लाठी भांजने का वीडियो सामने आया तब कुछ लोग इसे देखकर हैरान रह गए। टि्वटर पर @AnshumanSail के हैंडल से लिखा गया- आप सरकार लोगों के साथ ऐसा सलूक कर रही है। ऐसा तब हो रहा है, जब पंजाब के पार्ट-टाइम सीएम गुजरात में खाली कुर्सियों वाली सभाओं में भाषण देने में व्यस्त हैं।
गुजरात में पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को होना है।
उधर, संगरूर के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने दावा किया कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया। विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। प्रदर्शनकारियों के एक आक्रामक गुट ने हाथापाई की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नियंत्रित किया। हमने उनकी मांगों का संज्ञान लिया है।
रोचक बात है कि सीएम मान इस दौरान गुजरात में जहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं। वह वहां पार्टी की ओर से प्रचार अभियान में एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को वादा किया कि मार्च, 2022 से गुजरात में भी लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ... और देखें