पत्नी का था अफेयर तो बच्चे साथ ले पति ने नहर में कुदा दी कार, 4 की मौत से पहले वीडियो में कहा था- जीना नहीं चाहते
घटना के समय यह कदम उठाने वाला शख्स कार ड्राइव कर रहा था, जबकि उसके साथ गाड़ी में बेटी-भतीजा और भाई थे। वे भी कह रहे थे कि उन्हें अब नहीं जीना है। हालांकि, वे गाड़ी की रफ्तार को लेकर जरूर टोक रहे थे कि वह कार थोड़ा धीमे चलाएं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में एक शख्स ने पत्नी के कथित अवैध संबंधों और उसके साथ कलह को लेकर खुदकुशी कर ली। व्यक्ति ने इस दौरान तीन और लोगों को भी सुसाइड का हिस्सा बनाया। उसने बेटी, भतीजे और भाई को लेकर नहर में गाड़ी कुदा दी थी, जिसके बाद चारों की जान चली गई।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चारों की लाशों के साथ गाड़ी को वहां से बाहर निकाला। आत्महत्या करने वाले ने घटना से पहले वीडियो भी बनाया था, जिसमें वह रो-रोकर अपना दर्द बयान कर रहा था। कह रहा था- मैं मौत की मंजिल के पास आ गया हूं। मेरा दर्द किसी ने नहीं समझा। मैंने पत्नी से सच्चा प्यार किया, पर पत्नी किसी और के साथ रहने लगी। ऐसे में जीना नहीं चाहते।
यह घटना मंगलवार (आठ नवंबर, 2022) की है। पुलिस के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिरोजपुर के मोहल्ला बुधवारा में 37 वर्षीय जसविंदर सिंह रहे थे। पत्नी के साथ कुछ रोज से उनके संबंध ठीक नहीं थे। वह अपनी सास और साले-साली से भी परेशान चल रहे थे। वह उन्हें नशेड़ी कहा करते थे और कथित तौर पर उनका घर नहीं बसने दे रहे थे। ससुराली उनकी पत्नी का पक्ष लेते, जिससे वह आजिज थे।
पुलिस की ओर से बताया गया कि जसविंदर के साथ गाड़ी में 40 वर्षीय भाई, बेटी गुरलीन कौर और भतीजा अहम थे। सिंह इन्हें लेकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने लगा था। इस बीच, वह वीडियो भी बना रहा था और बुरी तरह रो-रोकर अपनी निजी पीड़ा को जाहिर कर रहा था। मौत से पहले बनाए वीडियो में वह कहता नजर आया- आज मैं मौत की मंजिल के पास हूं। मेरा दर्द किसी ने न समझा और न मदद की।
बच्चे भी उसके साथ कहते दिखे कि वह जीना नहीं चाहते हैं। हालांकि, जब सिंह तेज ड्राइविंग कर रहा था, तब वह घबराहट के मारे यह जरूर कह रहे थे कि वह धीमे कार चलाएं। पर तभी घलखुर्द के पास उसने एकदम से कार नहर में कुदा दी। हादसे के बाद जब लोगों ने आवाज सुनी और गाड़ी नहर में डूबी देखी, तब उन्होंने फौरन पुलिस को खबर की। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जब चारों को निकाला गया, तो मृत मिले।
मृतक के भाई के मुताबिक, भाभी एक फाइनैंसर के साथ रहने लगी थीं, जिसका नाम काला संधू था। संधू ने महिला को अलग कमरा भी मोहल्ला में दिला दिया था। जसविंदर ने इस बाबत जब संधू को फोन किया और कहा कि वह पत्नी को वापस भेज दो तो वह उनसे कथित तौर पर बदतमीजी करने लगा और गालियां देने लगा। जसविंदर के मुताबिक, वह तीन साल से संधू के साथ थी। पत्नी के गम में उसने घटना को अंजाम देने से पहले शराब भी पी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited