Punjab: पठानकोट में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश तो अमृतसर में मार गिराया ड्रोन
पंजाब में शुक्रवार शाम को बीएसएफ ने जहां पठानकोट में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया वहीं अमृतसर में एक ड्रोन को मार गिराया। वहीं फिरोजपुर में एक बैलून मिला है जिसमें पाकिस्तानी करेंसी नोट में कुछ फोन नंबर लिखे हुए थे।
Punjab News: पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां BSF ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यहां पहाड़ीपुर पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को संदिग्ध गतिविधि दिखी जिसके बाद BSF ने 7 राउंड फायरिंग की और इसके बाद घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये सीमा में वापस भाग खड़े हुए। गश्त कर रहे जवानों को पठानकोठ (Pathankot) सीमा पर रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए जिसके बाद फायरिंग की गई।
अमृतसर में ड्रोन मार गिराया
वहीं अमृतसर में बीएसएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'शुक्रवार शाम को 7.45 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गाँव - दाओके, जिला - अमृतसर के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रिल के मुताबिक जवानों ने फायरिंग कर संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की। गोली ड्रोन को लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया।
प्रारंभिक तलाशी के दौरान, बीएसएफ पार्टी ने 01 क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके (चीनी ड्रोन) आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में बरामद किया, जो ग्राम-डाओक के पास सीमा बाड़ से आगे खेती के खेत में पड़ा हुआ था। इस तरह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर एक ड्रोन को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
फिरोजपुर में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखाई दिया
वहीं फिरोजपुर भारत पाक सीमा बी एस एफ की 160 बटालियन की तरफ से बी ओ पी बहादुर के पाकिस्तान की तरफ से भारत सीमा में दाखिल हुआ एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखाई दिया जिसकी आवाज नही थी। बीएसएफ की तरफ से जा कर वहा देखा गया तो एक कार्टून की शेप का बैलून था जिमसे एक 10 रुपए की पाक करंसी थी जिसमे मोबाईल नम्बर लिखा हुआ था BSF ने बारामद कर लिया है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited