खड़गे रबर स्टंप, पायलट शिव...प्रियंका राहुल की यात्रा में शामिल क्यों नहीं हुईं? कांग्रेस से बाहर हुए आचार्य प्रमोद ने दिखाए तेवर
Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, प्रियंका गांधी से पूछा जाना चाहिए कि राहुल गांधी जो यात्रा कर रहे हैं, उसमें शामिल क्यों नहीं हुईं? यह सब किसके इशारे पर किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा और उन्हें रबर स्टंप बताया।
आचार्य प्रमोद कृष्णम
Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस पार्टी से बाहर होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद रविवार को उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस के आलाकमान पर कई हमले किए। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट जी का बहुत अपमान हुआ है, लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पीये जा रहे हैं।
आचार्य प्रमोद ने कहा, पार्टी में प्रियंका गांधी जी की बहुत तौहीन हुई है। जब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की लिस्ट जारी हुई तो देश की आजादी के बाद आज तक किसी भी पदाधिकारी के सामने यह नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के आगे लिखा गया। उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी जनरल सेक्रेटरी विद आउट पोर्ट फोलियो... यानी आप जनरल सेक्रेटरी हैं, लेकिन कुछ काम नहीं करेंगी।
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल क्यों नहीं हुई प्रियंका
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, प्रियंका गांधी से पूछा जाना चाहिए कि राहुल गांधी जो यात्रा कर रहे हैं, उसमें शामिल क्यों नहीं हुईं? यह सब किसके इशारे पर किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा और उन्हें रबर स्टंप बताया। अपने निष्कासन पर कहा, मैं कांग्रेस पार्टी का नौकर नहीं था और न ही मैंने कभी उनसे नौकरी मांगी थी। मैं कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ा रहा हूं। कांग्रेस की विचारधारा सर्वधर्म समभाव है। पार्टी की आत्मा महात्मा गांधी हैं, उनकी हर सभा की शुरुआत 'रघुपति राघव राजा राम' से होती थी। राम राज्य का सपना सबसे पहले महात्मा गांधी ने देखा, आज उस सपने को नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उनके फैसले का समर्थन होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व नरेंद्र मोदी से इतनी नफरत करने लगा है कि वह अब पूरे देश से नफरत करने लगा है, सनातन को मिटाने लगा है।
राम मंदिर के उद्घाटन में जाना इतना बढ़ा गुनाह
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस दौरान आरोप लगाया कि उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन में जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल्कि धाम के उद्घाटन में आमंत्रित करने के लिए निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा, क्या भगवान राम के मंदिर जाना इतना बड़ा गुनाह है, क्या श्री कल्कि धाम बनाने का संकल्प लेना और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी को आमंत्रित करना क्या इतना बड़ा गुनाह है कि हमारी 40 साल की तमाम तपस्या को आप खत्म कर देंगे। महाभारत में षड्यंत्र शकुनी ने रचा गया और जिस तरह से अभिमन्यु का वध हुआ उसके बाद धतराष्ट्र का वंश समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, थोड़ी तकलीफ हुई है, लेकिन मैं कांग्रेस के उन नेताओं का आभार जताना चाहता हूं जिन्होंने मेरा निष्कासन कराया है उनसे कहना चाहता हूं कि भगवान राम का वनवास 14 वर्ष था, इसलिए मेरे निष्कासन को 6 साल से बढ़ार 14 साल कर दिया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA की 19 जगहों पर छापेमारी...आतंकी कमरूज जमान को आजीवन कारावास
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited