आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और आध्यात्म की एक और धारा निकली...कल्कि धाम शिलान्यास में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
कल्कि धाम मंदिर में पीएम मोदी
PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे श्री कल्कि धाम मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। वह श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
यहां पीए मोदी और सीएम योगी ने पूजा-अर्चना की
पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा- आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है।
- आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है।
- अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।
- मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा।
- कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं।
- आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे।
- आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म-जयंती भी है। ये दिन इसलिए और भी पवित्र और प्रेरणादायक हो जाता है।
- आज हम देश में जो सांस्कृतिक पुनरोदय देख रहे हैं, अपनी पहचान पर गर्व कर रहे हैं, ये प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है।
- मैं इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
- कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है।
- ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा।
- 10 अवतारों के माध्यम से हमारे शास्त्रों में केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्वरूपों में ईश्वरीय अवतार को प्रस्तुत किया गया है।
- यानी हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किए हैं।
- पिछले महीने ही, देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतज़ार को पूरा होते देखा है।
- रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है।
- इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने हैं।
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजकर 45 मिनट पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी और आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास और रियल एस्टेट, आतिथ्य और मनोरंजन, शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। कार्यक्रम में लगभग 5,000 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें उल्लेखनीय उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत और उच्चायुक्त और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हैं।
10 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी
यूपी में 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं आज धरातल पर उतरेंगी। जीबीसी उद्घाटन के साथ ही भव्य प्रदर्शनी का आयोजन प्रदर्शनी में 9 से ज्यादा सेक्टर्स को शोकेस किया जाएगा। 1250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, डेटा सेंटर-इलेक्ट्रॉनिक्स,आईटी, ईवी-नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म सिटी, मेडिकल इक्विप्जेंट्स, AI,FDI,CSR के क्षेत्र में यूपी की वर्तमान स्थिति दर्शायी जाएगी।
10 लाख करोड़ की 14,619 परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों और जनपदों में ये निवेश होगा। 52% निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमांचल में होगी। पूर्वांचल में 29%, मध्यांचल में 14% और बुंदेलखंड में 5% निवेश। प्रदेश में 19.24 प्रतिशत निवेश आवास में होना निर्धारित है। 15% निवेश रिन्यूएबल एनर्जी में, 13% मैन्युफैक्चरिंग में, 10% आईटी आधारित सेवाओं में, 7.83% लॉजिस्टिक्स में, 6.01% फूड प्रॉसेसिंग में, 5.27% इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में, कृषि 0.37%,पशुपालन 0.25%, इलेक्ट्रिक वाहन 0.33% निवेश, जैव ईंधन-बायोमास 0.82%,डेयरी 1.04% में निवेश होगा, डिफेंस एवं एयरोस्पेस 0.55%,डिस्टलरीज 0.84% निवेश होगा। स्वास्थ्य सेवाएं 2.73%, मनोरंजन 2.78%,अवस्थापना 0.02% निवेश होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited