PM Modi ने सिर्फ RSS का स्लेबस पढ़ा, वो झूठ बोलते हैं ... राज्यसभा में प्रधानमंत्री के भाषण पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge:मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, एनडीए का मतलब है नो डेटा अवेलबल'। उनके पास न तो रोजगार और न ही स्वास्थ्य सर्वेक्षण का डेटा है। यही कारण है कि वे आंकड़ों को छिपाते हैं और सिर्फ झूठ फैलाते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे- पीएम मोदी
Mallikarjun Kharge: राज्यसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का भाषण राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नहीं था। उन्होंने अपने भाषण में सिर्फ कांग्रेस को कोसा। उन्होंने कहा, राष्ट्रभक्ति के बारे में इस तरह बोलते हैं कि 2014 में ही देश को आजादी मिली हो। खड़गे ने कहा, जो लोग संविधान को नहीं मानते, गांधी जी के डांडी मार्च में कभी शामिल नहीं हुए, भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं हुए, वे लोग आज कांग्रेस की देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, जो आदमी बचपन से अब तक सिर्फ आरएसएस का पढ़ा है। उन्होंने आरएसएस का स्लेबस पढ़ा और बार-बार उसी को दोहराते हैं। देश के प्रधानमंत्री होकर वो इतना झूठ बोलते हैं कि हमको ही शर्म आती है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी झूठ दबाकर बोलते हैं और जोर से बोलते हैं।
एनडीए का मतलब 'नो डेटा अवेलबल'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, एनडीए का मतलब है नो डेटा अवेलबल'। उनके पास न तो रोजगार और न ही स्वास्थ्य सर्वेक्षण का डेटा है। मुद्दों पर कोई बात नहीं करते। आंकड़ों को छिपाते हैं और सिर्फ झूठ फैलाते हैं। उन्होंने आगे कहा, पिछले 10 साल से वे केंद्र में हैं, लेकिन उस पर बातचीत के बजाए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करना बेहतर समझा। सदन में न तो उन्होंने जनमानस से जुड़े मुद्दों पर बात की और न ही महंगाई और बेरोजगारी पर। मोदी की गारंटी सिर्फ झूठ फैलाने के लिए है, उन्होंने संसद के दोनों सदनों में यूपीए सरकार के बारे में मनगढंत झूठ फैलाए।
राहुल गांधी ने भी किया हमला
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "चुनावी मंच हो या संसद, प्रधानमंत्री का हर भाषण सिर्फ झूठ का अंबार होता है। वह अपने झूठ, अपनी तालियों और अपनी मीडिया के बीच इतने मग्न हो गए हैं कि जनता से जुड़ा हर सवाल उन्हें क्रोधित कर देता है। क्रोध विकास की नहीं, विनाश की गारंटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर आगे बढ़ेगी सरकार, सोमवार को लोकसभा में संशोधन विधेयक पेश करेंगे कानून मंत्री
'किरेन रिजिजू ने लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया', महुआ मोइत्रा ने IPU को लिखी चिट्ठी
Allu Arjun Released : रात जेल में काटने के बाद से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रशंसकों में भारी उत्साह
कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली की महिलाओं के लिए कब शुरू हो रही है प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना? CM आतिशी ने किया ये ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited