भारत मंडपम से 'संकल्प सप्ताह' का आगाज, देश भर से आए हुनरमंदों से मिले PM मोदी
Sankalp Saptah : पीएम मोदी ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि वह आज सुबह 10 बजे 'संकल्प सप्ताह' में शामिल होंगे। इस प्रयास से आकांक्षी ब्लाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम को आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम (ABP) को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत इस साल जनवरी में की।
Sankalp Saptah : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बार फिर प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंचे और 'संकल्प सप्ताह' का उद्घाटन किया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है। इसे देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है। भारत मंडपम में पंचायत और ब्लाक स्तर के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।
जनवरी में हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इससे पहले पीएम मोदी ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि वह आज सुबह 10 बजे 'संकल्प सप्ताह' में शामिल होंगे। इस प्रयास से आकांक्षी ब्लाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम को आकांक्षी ब्लाक प्रोग्राम (ABP) को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत इस साल जनवरी में की।
हर रोज अलग-अलग थीम
'संकल्प सप्ताह' कार्यक्रम को देश देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लाक में लागू किया गया है। इसका लक्ष्य लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रशासन में सुधार करना है। ‘संकल्प सप्ताह’ में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विकास थीम को समर्पित है। पहले छह दिनों की थीम में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य’, ‘सुपोषित परिवार’, ‘स्वच्छता’, ‘कृषि’, ‘शिक्षा’ और ‘समृद्धि दिवस’ शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited