G-20 के बाद पहली दफा BJP हेडक्वार्टर पहुंचे PM मोदी: त्यौहारी अंदाज में हुआ स्वागत, CEC मीट में भी लिया हिस्सा
पिछले हफ्ते जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता के बाद मोदी की पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा रहा। इस समिट को बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा गया और इसके लिए दुनिया भर के नेताओं ने उनकी सराहना भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (13 सितंबर, 2023) शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में हिस्सा लेने भाजपा मुख्यालय पहुंचे। देश की राजधानी दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए थी। पिछले हफ्ते जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता के बाद मोदी की पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा रहा। इस समिट को बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा गया और इसके लिए दुनिया भर के नेताओं ने उनकी सराहना भी की।
दरअसल, भाजपा अक्सर अपने सियासी संवाद में मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़े हुए कद को प्रमुखता से उठाती रही है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो जी20 की बैठक के बाद पार्टी नेताओं की ओर से और भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है। मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता सीईसी के सदस्य हैं। सूत्रों का कहना था कि सीईसी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं।
सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। ये ऐसी सीटें थीं जहां भाजपा को पिछले चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा था। अपनी परंपरा से हटते हुए भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों का अंतिम दौर है।
G-20 सफल, PM को बधाई देने वाला प्रस्ताव पासवैसे, बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया, जिसमें जी-20 सम्मेलन की बड़ी सफलता के लिए पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना की गई। साथ ही देश वालों की ओर से उन्हें बधाई दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए आगे बताया- केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव पेश किया। जी-20 का सफल आयोजन पीएम के कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतीक है और इसके सफल आयोजन की चर्चा न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में हो रही है।
ठाकुर के मुताबिक, "प्रस्ताव में कहा गया है कि नयी दिल्ली घोषणापत्र पर आम सहमति भारत की बढ़ती ताकत और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया के देशों को एक मंच पर लाने का परिचायक है। इससे स्पष्ट होता है कि भारत आज दुनिया में एजेंडा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत ने हमेशा समावेशी विकास और समावेशिता की बात की है और जी20 समूह में अफ्रीकी संघ को शामिल किया जाना, इसे सिद्ध करता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
महाराष्ट्र में 1-2 दिन में हो जाएगा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा- बोले सीएम फडणवीस
Zakir Hussain News: तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अमेरिका में चल रहा इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited