देश

VIDEO: 'मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई...', जब हिंदी में बोले ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर तो PM मोदी ने लगाए ठहाके

Global Fintech Fest: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भारत-ब्रिटेन संबंधों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने हिंदी में भी संबोधन देकर सभी को चकित कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई। उनको यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

Keir Starmer PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (फोटो साभार: PTI)

Global Fintech Fest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुलाकात की और फिर दोनों नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने हिंदी में दीवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में भी कीर स्टार्मर हिंदी में खूब बोले और उनका वीडियो इंटरनेट पर छा गया।

स्टार्मर ने क्या कुछ कहा?

कीर स्टार्मर ने जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भारत-ब्रिटेन संबंधों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन एफटीए से दोनों देशों का सकल घरेलू उत्पाद बढेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, भारत फिनटेक में स्वाभाविक साझेदार हैं, मैं चाहता हूं कि ब्रिटेन वित्त और वित्तीय प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए नंबर एक विकल्प बने।

यह भी पढ़ें: 'भारत-ब्रिटेन संबंधों की नींव में लोकतंत्र', स्टार्मर संग ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी

हिंदी में भी खूब बोले स्टार्मर

इस दौरान स्टार्मर ने हिंदी में संबोधन दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने कीर स्टार्मर का हिंदी संबोधन वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया। बकौल वीडियो, स्टार्मर ने कहा, "मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई।" इसके तुरंत बाद ही पीएम मोदी को ठहाका लगाते हुए देखा गया।

'भारत की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनें वैश्विक निवेशक'

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक कंपनियों का भारत की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए कहा कि देश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समावेशी दृष्टिकोण ने भारत की बैंकिंग प्रणाली को बदल दिया है। पहले बैंकिंग एक विशेषाधिकार थी, लेकिन डिजिटल प्रौद्योगिकी ने इसे सशक्तीकरण का साधन बना दिया है। आज डिजिटल भुगतान हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है और इसका श्रेय ‘जैम तिकड़ी’ यानी जन धन, आधार और मोबाइल को जाता है।’’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वित्तीय-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षमता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल अन्य देशों के साथ प्रौद्योगिकी साझा कर रहा है, बल्कि इसे विकसित करने में भी उनकी मदद कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता
अनुराग गुप्ता Author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच... और देखें

End of Article