प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (फोटो साभार: PTI)
Global Fintech Fest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को मुलाकात की और फिर दोनों नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने हिंदी में दीवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में भी कीर स्टार्मर हिंदी में खूब बोले और उनका वीडियो इंटरनेट पर छा गया।
कीर स्टार्मर ने जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भारत-ब्रिटेन संबंधों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटेन एफटीए से दोनों देशों का सकल घरेलू उत्पाद बढेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, भारत फिनटेक में स्वाभाविक साझेदार हैं, मैं चाहता हूं कि ब्रिटेन वित्त और वित्तीय प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए नंबर एक विकल्प बने।
यह भी पढ़ें: 'भारत-ब्रिटेन संबंधों की नींव में लोकतंत्र', स्टार्मर संग ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी
इस दौरान स्टार्मर ने हिंदी में संबोधन दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने कीर स्टार्मर का हिंदी संबोधन वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया। बकौल वीडियो, स्टार्मर ने कहा, "मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई।" इसके तुरंत बाद ही पीएम मोदी को ठहाका लगाते हुए देखा गया।
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक कंपनियों का भारत की वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए कहा कि देश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समावेशी दृष्टिकोण ने भारत की बैंकिंग प्रणाली को बदल दिया है। पहले बैंकिंग एक विशेषाधिकार थी, लेकिन डिजिटल प्रौद्योगिकी ने इसे सशक्तीकरण का साधन बना दिया है। आज डिजिटल भुगतान हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है और इसका श्रेय ‘जैम तिकड़ी’ यानी जन धन, आधार और मोबाइल को जाता है।’’
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वित्तीय-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षमता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल अन्य देशों के साथ प्रौद्योगिकी साझा कर रहा है, बल्कि इसे विकसित करने में भी उनकी मदद कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।