Meghalaya Election: माराडोना, पेले और रोमारियो करेंगे वोटिंग, कश्मीर-तिब्बत-स्वीडन भी कतार में

अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित स्लीपी इलाका में 749 पुरुष मतदाता और 785 महिला मतदाता हैं और चुनाव आयोग के पास रिकॉर्ड संख्या में अजीबोगरीब नाम दर्ज हैं।

Meghalaya Voting

मेघालय में मतदान

आज मेघालय में मतदान हो रहा है और इस पूर्वोत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला अन्य दलों से है। इस चुनाव में कई दिलचस्प बातें भी सामने आ रही हैं। इस बार यहां माराडोना, पेले और रोमारियो जैसे नाम भी वोटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा इस चुनाव में कश्मीर, तिब्बत, स्वीडन और थाईलैंड भी लोकतंत्र के इस त्योहार में शिरकत करते हुए मतदान करने जा रहे हैं।

मतदाता सूची में पेले, माराडोना, रोमारियो जैसे नाम

इन नामों को सुनकर आप यकीनन चौंक गए होंगे कि कैसे पूर्व फुटबॉल सितारे पेले, माराडोना, रोमारियो के अलावा गायक जिम रीव्स पूर्वोत्तर को इस पहाड़ी राज्य में मतदान का अधिकार कैसे मिल गया। चौंकिए मत, हम आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल, ये सभी नाम उमनिह-तमार इलाका के मतदाताओं के नाम हैं जो आज हो रहे चुनाव में मतदान कर रहे हैं।

इसके अलावा सिस्टर्स प्रॉमिसलैंड और होलीलैंड खार और उनके पड़ोसी येरुशलम खिवताम भी वोट डालने जा रहे हैं। उमनिह तमार इलाका के लोगों के खूबसूरत और यादगार नाम हैं। लोग अपने बच्चों का नाम उन लोगों या जगहों के नाम पर रखना पसंद करते हैं, जिन्हें वे बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत ग्रामीण अंग्रेजी शब्दों के शौकीन हैं जो अच्छी तरह से तुकबंदी बनाते हैं, भले ही उनमें से कुछ शब्दों का सही अर्थ वे नहीं जानते हैं।

मतदाता सूची में अजीबोगरीब नाम दर्ज

अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित स्लीपी इलाका में 749 पुरुष मतदाता और 785 महिला मतदाता हैं और चुनाव आयोग के पास रिकॉर्ड संख्या में अजीबोगरीब नाम दर्ज हैं। यहां लोगों के नाम सप्ताह के दिन पर हैं- गुरुवार, रविवार आदि। साथ ही लोगों ने त्रिपुरा और गोवा जैसे भारतीय राज्यों के नाम भी रखे हैं।

26 साल के दिसपुर और उनके पड़ोसी 76 वर्षीय अटलांटा दोनों इस साल 2 महिला उम्मीदवारों ग्रेस मैरी और एरिना की भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं। इनका कहना है कि हम 2 महिला उम्मीदवारों को पाकर खुश हैं। मुझे उम्मीद है कि वे पुरुषों की तुलना में बेहतर काम करेंगे। उमनिह तमार इलाका के मतदाता सूची पर प्रशांत (Pacific) और महाद्वीप (Continent) जैसे नामों वाली अधिक महिला मतदाताओं का खुलासा किया। सिटी, विलेज, एजेंडा और बेबीलैंड भी मतदाता सूची में शामिल हैं।

'आई हैव बीन डिलीवर'

2018 की मतदाता सूची में एक नाम 30 साल की 12वीं कक्षा पास महिला का भी था, जिसकी मां स्वेटर ने उसका नाम 'आई हैव बीन डिलीवर' रखा था। तीन दींगदोह बहनों - रिक्वेस्ट, लवलीनैस और हैप्पीनैस, का नाम उनकी मां ने शुकी ने रखा था खासी में जिसका अर्थ है कुर्सी। टेबल, वीनस और जूपिटर अभी भी गांव में मतदाता के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा फोर्टीन, डबलब्लेस, संडे, और एवरीडे भी मतदाता सूची का हिस्सा हैं। कुछ सब्जियों के नाम- टिरसो (सरसों) और मूली के अलावा रिमोट, एटलस और नेवी भी वोटर लिस्ट में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited