'स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी का आखिरी भाषण होगा',ममता बनर्जी का निशाना

Mamata Banerjee On PM Modi: ममता बनर्जी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार का भाषण लाल किले की प्राचीर से उनका आखिरी भाषण होगा, लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया छह महीने बाद संसदीय चुनाव जीतेगा।

MAMATA BANERJEE  on PM Modi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन दिल्ली में लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के रूप में उनका आखिरी संबोधन होगा।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर बेहाला में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बनर्जी ने यह घोषणा भी की कि विपक्षी गुट 'इंडिया' जल्द ही मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा, 'खेला होबे।'

चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर क्यों छिड़ा है सियासी संग्राम? जानें विधेयक में ऐसा क्या है

'खेला होबे' एक नारा था जिसे पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने 2021 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गढ़ा था।बनर्जी ने कहा, 'मोदीजी का स्वतंत्रता दिवस पर कल का संबोधन प्रधानमंत्री के रूप में लालकिले की प्राचीर से उनका आखिरी संबोधन ' मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि विपक्षी गुट 'इंडिया' 2024 के लोकसभा चुनाव में विजयी होगा, जिसमें उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक घटक है। उन्होंने कहा, ' इंडिया' गठबंधन पूरे देश में भाजपा को खत्म कर देगा। पश्चिम बंगाल में टीएमसी भाजपा को निर्णायक रूप से परास्त करेगी।'

बनर्जी ने संकेत दिया कि वह प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा नहीं रखती हैं

बनर्जी ने संकेत दिया कि वह प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा नहीं रखती हैं, उन्होंने कहा कि 'बंगाल 'कुर्सी' नहीं चाहता है, वह भाजपा 'सरकार' को उखाड़ फेंकना चाहता है।' टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उन्होंने राफेल विमान खरीद और अधिक मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने का उल्लेख "संदिग्ध" के तौर पर किया। बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं, जिनके खिलाफ हमने तत्काल कदम उठाए हैं। हालांकि, केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं, चाहे वह राफेल विमान सौदा हो या 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करना हो।'

ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं और बनर्जी पार्टी की अध्यक्ष हैं।सिन्हा का यह बयान उस सवाल के जवाब में आया जब उनसे पूछा गया कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कैसे देखते हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'यह देश के लिए बहुत अच्छा होगा कि ऐसे समय में जब हमारे पास राष्ट्रपति के रूप में एक महिला हैं, तो प्रधानमंत्री के रूप में भी एक महिला ही हों। ममता बनर्जी जैसी तेजतर्रार नेता, जिनके पास जनाधार है, इस स्थिति में उपयुक्त रहेंगी।’’लोकसभा में आसनसोल का प्रतिनिधित्व करने वाले सिन्हा ने लगे हाथ यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री कौन होगा, यह निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। मेरा कहना यह है कि हमारे पास यानी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में प्रतिभावान नेताओं की कोई कमी नहीं है।' कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और जनता दल (युनाईटेड) सहित अन्य विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्कलूसिव अलायंस’ रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited