Lalu Yadav के लिए बेटी Rohini Acharya ही क्यों बनीं डोनर...क्यों इस फैसले पर आगे बढ़ी फैमिली? जानिए

बिहार के डिप्टी-सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार (13 नवंबर, 2022) को बताया, "डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई शख्स मेरे पिता को किडनी दान करे। मेरी बहन (रोहिणी) की किडनी का मैच सबसे अच्छा था, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े।"

lalu prasad yadav

राजद के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी आचार्य। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी मिलेगी। बिहार के डिप्टी सीएम और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस बारे में रविवार (13 नवंबर, 2022) को पत्रकारों को बताया, "डॉक्टर चाहते थे कि परिवार का कोई शख्स मेरे पिता को किडनी दान करे। मेरी बहन (रोहिणी) की किडनी का मैच सबसे अच्छा था, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े।" वहीं, गुर्दा दान करने को राजी हुईं बिटिया ने कहा कि यह तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है। वह पिता के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

आचार्य ने बीमार पिता को गुर्दा दान करने के अपने फैसले के बारे में कहा, ‘‘यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है।’’ दरअसल, पिता को किडनी दान करने के फैसले के बारे में लोगों को पता चलने के एक दिन बाद उन्होंने कई भावनात्मक ट्वीट किए। लिखा, ‘‘पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें।’’

आचार्य ने आगे कहा, ‘‘जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी। जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा।’’ रोहिणी ने कहा, ‘‘धरती पर भगवान माता-पिता होते हैं, इनकी पूजा सेवा करना हर बच्चे का फर्ज है।’’ उन्होंने अपने पिता की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इनमें एक तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें वह अपने पिता के गोद में बैठी दिख रही हैं।

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबकी शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं भावुक हो गयी हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।’’

प्रसाद और राबड़ी देवी की बेटी अब बहुप्रतीक्षित प्रत्यारोपण के लिए अपने पिता की यात्रा का इंतजार कर रही हैं। प्रसाद फिलहाल अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर दिल्ली में हैं, जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 40 वर्षीय बड़ी बहन रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited