पीएम मोदी से प्रभावित हुए भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, आज पति-पत्नी थामेंगे BJP का दामन
Deepak Hooda Will Join BJP: भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल शामिल होंगे। उन्होंने बताया है कि वो पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है। साथ ही हुड्डा ने राम मंदिर निर्माण, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने जैसा कामों की तारीफ की है।
भाजपा जॉइन करेंगे दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा।
Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। उन्होंने रविवार को एक वीडियो जारी करके ये बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से वो काफी प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का हाथ पकड़कर राजनीति में कदम रखेंगे।
वीडियो जारी कर भाजपा जॉइन करने की घोषणा
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में भाजपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा हो या फिर धारा 370 हटाने की बात हो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं और भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं। उन्होंने देर रात एक वीडियो जारी कर बीजेपी जॉइन करने की घोषणा की है।
भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, उनकी पत्नी भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा और उनके समर्थक भी भाजपा का दामन थामेंगे। हुड्डा और बूरा ने खुद अपने सियासी पारी की शुरुआत करने की जानकारी दी।
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पीएम मोदी का जताया आभार
दीपक हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा ने वीडियो में कहा कि पूरी दुनिया में भारत की नई छवि उभर कर सामने आई है और प्रधानमंत्री के कार्यों से ऐसा मुमकिन हो पाया है। अगर मुझे उनके मार्गदर्शन में देश की सेवा करने का मौका मिलता है तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पति-पत्नी में से कोई एक चुनावी मैदान में नजर आ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited