G20 Summit: सुरक्षा के लिए आज भी फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, बंद रहेंगे ये रूट

G20 Summit 2023: जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सुरक्षा चाकचौबंद हो। इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। आज फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है। इसकी वजह कई रास्ते बंद रहेंगे। इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Delhi Traffic Advisory

दिल्ली पुलिस ने जारी ट्रैफिक एडवाइजरी

G20 Summit 2023: जी-20 समिट के लिए देश की राजधानी पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा चाकचौबंद हो इसके लिए अभ्यास चल रहा है। दिल्ली पुलिस आज एक बार फिर फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। जिसकी वजह से कई रास्ते प्रभावित होंगे। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए लोगों को मेट्रो सेवा इस्तेमाल करने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस आज तीन रिहर्सल करेगी। ये सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी और रात के 11:00 बजे तक नई दिल्ली क्षेत्र में चलती रहेगी। इसमें डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस अलग-अलग गंतव्यों तक जाएगी और तैयारियों का असेसमेंट करेगी। ये रिहर्लसल तीन चरनों में पूरी की जाएगी।

  • पहली ड्रिल सुबह 8:30 पर शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी।
  • दूसरी ड्रिल 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी।
  • तीसरी ड्रिल 7:00 बजे शाम से रात 11:00 बजे तक चलेगी।

डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफ़िले की सुविधा के लिये दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट पर आम ट्रैफिक के मूवमेंट को रोक कर अलग रूट पर डाइवर्ट करने का फैसला किया है और इस बाबत एडवाइजरी भी जारी की है।

किन रुट्स पर जाने से बचें:-

  • सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग और ग्यारह मूर्ति की ओर
  • कौटिल्य मार्ग से तीन मूर्ती की ओर
  • गोल मेठी, मानसिंह रोड, C-hexagon, मथुरा रोड
  • ज़ाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • भैरो रोड से रिंग रोड, ब्रिगेडियर होशियार मार्ग, यशवंत प्लेस
  • सत्य मार्ग, शांति पथ और कौटिल्य मार्ग
  • विंडसर प्लेस जनपथ से कर्तव्यपथ की ओर
  • बाराखंभा रेड लाइट से टोलोस्टोय मार्ग और जनपथ की ओर
  • क्लेरिजस, विवेकानंद मार्ग, मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे और लोधी फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
  • प्रेस एन्क्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
  • जोसफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड और शेर शाह रोड
इन तमाम रुट्स पर सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक होगी क्योंकि रिहर्लसल के समय कई रूट आम ट्रैफिक के लिये बंद कर दिये जाएंगे। डेलिगेट्स के काफिले के गुजरने के बाद रूट खोल दिया जाएगा। लेकिन ऐसे में डायवर्सन और अवरोध के कारण जगह जगह जाम की स्थिति होने की संभावना है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने आम कम्यूटर्स को इन रूट से परहेज करने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये भी कहा है कि यदि बहुत आवश्यक न हो तो लोग ज्यादा से ज्यादा मैट्रो का ही प्रयोग करें।

यदि निजी वाहनों, टैक्सी या बसों से जाना ही आवश्यक हो तो ऐसे में कम्यूटर्स को वैकल्पिक रूट भी ट्रैफिक पुलिस ने बताए हैं।

  • नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड और मजनू का टीला- इन रुट्स पर कोई कोई रिहर्लसल नहीं होनी है इसलिये सामान्य लोग इन रूट से जा सकेंगे।
  • एम्स चौक से रिंग रोड-धौला कुँआ-रिंग रोड-ब्रार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर-राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड-पंजाबी बाग़ जंक्शन-रिंग रोड -आजादपुर रूट पर सामान्य रूप से जा सकते हैं।
ईस्ट - वेस्ट कॉरिडोर

  • सन डायल/ DND फ्लाईओवर से रिंग रोड- आश्रम चौक-मूलचंद अंडरपास- एम्स चौक- रिंग रोड- धौला कुँआ-रिंग रोड-ब्रार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर। ये तमाम रुट्स ले सकते हैं।
  • युद्धिष्ठर सेतु से बुल्वेर्ड रोड - रानी झाँसी रोड- न्यू रोहतक रोड- पंजाबी बाग़ चौक से रिंग रोड। इस रूट का इस्तेमाल सामान्य रूप से करें।

रेलवे स्टेशन जाने के लिये मैट्रो लेना बेहतर, सड़क से जाना हो तो समय ले कर निकलें

रेलवे स्टेशन जाने के लिये वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सड़क मार्ग से यात्रा की स्थिति में पर्याप्त समय ले कर निकालें क्योंकि सीमित रुट्स के कारण जाम।की स्थिति होगी। सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक के कारण स्टेशन पहुँचने में ज्यादा समय लगेगा इसलिये जितना संभव हो लोग स्टेशन जाने के लिये मैट्रो का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। एयरपोर्ट रूट पर भी गाड़ियों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लेकिन पर्याप्त समय ले कर ही निकलें क्योंकि जगह जगह जाम की वजह से पहुँचने में सामान्य से ज्यादा समय लगेगा

एयरपोर्ट जाने के लिये भी लोगों को मैट्रो लेने की सलाह दी गई है।

बसों का परिचालन नहीं होगा प्रभावित लेकिन रूट बदले जा सकते हैं

फूल ड्रेस रिहर्लसल के दौरान बसों के परिचालन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली जिला क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए बसों के रूट डाइवर्ट किये जा सकते हैं। किसी भी तरह की यात्रा के लिये लोग पर्याप्त समय ले कर निकलें और जाम से बचने के लिये ज्यादा से ज्यादा लोग मैट्रो का प्रयोग करें तो सुविधा रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited