Chandrababu Naidu arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, समर्थकों ने काटा बवाल
Chandrababu Naidu arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने गुरुवार को भविष्यवाणी की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को 118 करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।
Chandrababu Naidu arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके समर्थकों ने मजकर बवाल काटा। चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन घोटाले में की गई है। इस गिरफ्तारी से पहले चंद्रबाबू नायडू ने आशंका जताई थी कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 LIVE Updates: आज दिल्ली में होगी दुनिया के दिग्गज देशों के नेताओं की मुलाकात, भव्य दिख रही राजधानी
तैयारी के साथ आई थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश पुलिस रात में ही उस स्थान पर पहुंच गई थी, जहां चंद्रबाबू में भर रुके थे। सुबह लगभग 3 बजे पुलिस ने नायडू को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। तब उन्हें टीडीपी कार्यकर्ताओं को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। रिपोर्टों के अनुसार एसपीजी ने भी नियमों का हवाला देते हुए 5:30 बजे आने को कहा। जिसके बाद तड़के सुबह चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान टीडीपी कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया गया और कहा जा रहा है कि उनके यूट्यूब चैनल के लाइव प्रसारण को भी बंद करवा दिया।
क्या है मामला
स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन घोटाले को लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट यानि कि FIR 2021 में दर्ज की गई थी। नायडू के खिलाफ लगाई गई धाराएं गैर जमानती हैं। इस मामले में चंद्रबाबू नायडू को आरोपी नंबर एक दिखाया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी जांच प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है, और सभी विवरण 24 घंटे के भीतर रिमांड रिपोर्ट में प्रदान किए जाएंगे।
क्या बोले नायडू
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस गिरफ्तारी पर कहा- "मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। सीआईडी ने बिना किसी उचित जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया और मैंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने सबूत दिखाने से इनकार कर दिया और मेरी भूमिका के बिना मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया।"
मंत्रियों ने की थी भविष्यवाणी
आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने गुरुवार को भविष्यवाणी की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को 118 करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि नायडू को शायद एहसास हुआ कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और इसलिए उन्होंने 6 सितंबर को बयान दिया कि उन्हें एक या दो दिन में हिरासत में लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीडीपी नेता जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए नाटक कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited