VIDEO: देखिए वो वीडियो जब पहली बार नरेंद्र मोदी पहुंचे थे संसद, सम्मान में झुकाया था सिर

20 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संसद पहुंचे तो उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेका था और लोकतंत्र के मंदिर के प्रति अपना आभार जताया था।

PM Modi first day in parliament

संसद में पीएम मोदी का पहला दिन

PM Modi First Time in Parliament: संसद सत्र के पहले दिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में भाषण देते हुए पुराने दिनों को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा, पहली बार जब मैं चुनकर आया तो श्रद्धाभाव से मत्था टेका, लोकतंत्र के मंदिर में आया। रेलवे प्लेटफार्म से एक बच्चा संसद पहुंचा। मैंने कभी नहीं सोचा था इतना सम्मान होगा।

20 मई 2014 को पीएम मोदी पहुंचे थे संसद

बता दें कि 20 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संसद पहुंचे तो उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेका था और लोकतंत्र के मंदिर के प्रति अपना आभार जताया था। इसी इसी दिन उन्हें बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया था। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने का श्रेय नरेंद्र मोदी को ही मिला था।

इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल...

पुराने संसद भवन में संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है। हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।

शहीद जवानों को किया याद

पीएम ने कहा, न जाने कितने ही अनगिनत लोग होंगे जिन्होंने अच्छा काम सुचारु रूप से चलाने के लिए लगातार माहौल व्यवस्था बनाने का काम किया ऐसे हर व्यक्ति को नमन। उन्होंने कहा, जब आतंकी हमला हुआ तब जिन जवानों ने अपने सीने पे गोलियां झेलीं, मैं उनको नमन करता हूं। मैं उन पत्रकार मित्रों को भी नमन करता हूं जो यहां के कार्य को लगातार रिपोर्ट करते हैं ताकि जानकारी लोगों तक पहुंचे। पत्रकार बंधुओं के लिए भी ये सदन छोड़ना भावुक होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited