'हिंदू बनकर भी 75 साल से गुलाम हैं, हमारे यहां पंडित नहीं कराता पूजा' जीतनराम मांझी का अजीबोगरीब बयान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा है कि हिन्दू बनकर भी हम लोग 75 साल गुलाम हैं। उन्होंने मोकामा और गोपालगंज में महागठबंधन उम्मीदवार की जीत को तय बताया।
Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। हिंदू धर्म (Hindu Dharma) को लेकर दिए गए इस विवादित बयान से फिर राजनीतिक घमासान छिड़ सकता है। मोकामा (Mokama) व गोपालगंज (Gopalganj) उपचुनाव (By Election) में अनुसूचित जाति के झुकाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू बनकर भी हम 75 साल गुलाम रहे, अब उनका हिंदू कार्ड नहीं चलेगा। जाति के नाम पर हमारे साथ लंबे समय भेदभाव किया जा रहा है।
क्या कहा मांझी नेमांझी ने कहा, ' हिंदू बनकर अनुसूचित जाति को 75 साल हो गए, लेकिन वो अभी भी गुलाम बने हुए हैं। हम लोग अनुसूचित जाति का विकास का प्रयास करते हैं। किंतु हिंदू बनकर 75 साल हो गए, गुलाम ही बने हुए हैं। हम मनुवादियों का विरोध करते हैं और अंबेडकर के साथ हैं। पंडित मांस खाते है शराब पीते हैं. जात-पात ऊंच-नीच के नाम पर भेद है. पूजा पाठ में भी भेदभाव होता है। इस स्थिति को देखें तो पूजा नहीं करना चाहिए. हम इसका प्रचार कर रहे हैं गांव-गांव में प्रचारित किया जा रहा है. भाजपा का हिंदू कार्ड नहीं चलेगा।'
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयानयह पहली बार नहीं है जब मांझी ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो वह पहले भी भगवान राम और ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। मांझी ने कहा कि गोपालगंज और मोकाम उपचुनाव में महागठबंधन की जीत होगी। अपने प्रचार अभियान में भाग ना ले पाने पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि पैरों की दिक्कत की वजह से मैं नहीं जा सका लेकिन हमारा बेटा संतोष मांझी जो HUM का राष्ट्रीय अध्यक्ष है वह पूरे प्रचार अभियान के दौरान गांव-गांव तक पहुंचा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited